बैंक ऑफ इंडिया में ऋण मुक्ति शिविर का किया गया आयोजन !

सुपौल/भीमपुर:सुमित जयसवाल

बैंक ऑफ इंडिया में ऋण मुक्ति शिविर का किया गया आयोजन !

बिहार/सुपौल: जिले के भीमपुर स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा परिसर में ऋण मुक्ति शिविर का आयोजन कर ऋण कर्ता को पूर्व के ऋण से मुक्त कराया गया। इस दौरान बैंक परिसर में सैकड़ों की संख्या में ऋणकर्ता संबंधित बैंक अधिकारी से समुचित जानकारी लिये। वहीं बैंक में मौजूद कर्मी भी लोगों को ऋण चुकाने को लेकर जागरूक किए, ताकि ऋण मुक्त होने के बाद लोगों का संबंध बैंक से जुड़ा रहे और पूर्व की तरह लेनदेन की प्रक्रिया भी जारी रहे। हालांकि इससे पूर्व भी बैंक कर्मियों के द्वारा ऋणकर्ता को कई बार ऋण चुकाने को लेकर जागरूक किया गया था।

वहीं मौके पर सहरसा क्षेत्रीय प्रबंधक राजू गुप्ता ने बताया कि भीमपुर में ऋण मुक्ति शिविर लगाया गया है, जिसमें एनपीए खाता धारक एकमुश्त समझौता प्रस्ताव के तहत विशेष छूट प्राप्त कर अपने एनपीए खाते से मुक्ति का लाभ ले रहे है। उन्होंने बताया कि एक बार समझौता राशि देने पर अपना ऋण से मुक्ति मिल सकती है। बताया कि बैंक से लोन लेकर समय से ऋण नहीं चुकाया गया था। जिसके बाद ऋण कर्ताओं का बैंक से जुड़ाव कम हो रहा था। इसी के तहत ऋण मुक्ति शिविर का आयोजन कर लोगों को लोन माफ का सुविधा दी जा रही है। वहीं भीमपुर शाखा प्रबंधक किशोरी लाल यादव ने बताया कि इस अवसर पर 40 किसानों का 38 लाख के आसपास का ऋण माफ किया गया है।और यह भी बताया कि बैंक के सभी किसान उपभोक्ता पूर्व के तरह ही अब जमा निकासी सकेंगे और बैंक से सभी सुविधाओं का लाभ भी ले पाएंगे साथ ही उनके बच्चों को लोन की सुविधा भी मिल सकती है। उन्होंने बताया कि छोटे व्यवसाय करने वाले लोग या अन्य किसान जो इससे पूर्व ऋण ले लिए हैं और किसी कारणवश ऋण को नहीं चुका पाए हैं, साथ ही ऋण के कारण बैंकों से संबंध टूट गया है वैसे लोग दुबारा बैंक के साथ जुड़ सके, इसी को लेकर बैंक एक मुहिम चलाया है। जिससे लोगों को इससे छुटकारा मिल सके। मौके पर उज्जवल कुमार, राजीव कुमार, श्रवण कुमार, निखिल द्वीप, कृष्णा कुमार समेत अन्य कर्मी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!