विधायक सहित कई अधिकारी पुलिस लाइन निर्माण की संभावना तलाशने पहुंचे करजान !
पटना: प्रिया सिंह
विधायक सहित कई अधिकारी पुलिस लाइन निर्माण की संभावना तलाशने पहुंचे करजान !
बिहार/पटना: अथमलगोला प्रखंड अंतर्गत करजान गांव के बाहरी हिस्से में ठंठा नदी के किनारे रविवार को बाढ़ विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू सहित कई प्रशासनिक अधिकारियों का आगमन हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुमंडल से जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन की दूरी एवं अन्य कारणों से एक आधुनिक एवं सुव्यवस्थित पुलिस लाइन की इस क्षेत्र में प्रशासनिक स्तर पर जरूरत महसूस की जा रही है।
इसी के मद्देनजर पुलिस लाइन निर्माण की संभावना तलाशने पुलिस अधीक्षक ग्रामीण पटना विनीत कुमार, अनुमंडलाधिकारी सुमित कुमार, सहायक पुलिस अधीक्षक बाढ़ अरविंद प्रताप सिंह एवं थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह करजान पहुंचे। इस दौरान विधायक के साथ अधिकारियों ने संभावित स्थल के नजरि नक्शा का भी अवलोकन किया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए ग्रामीण एसपी ने बताया कि इस क्षेत्र की भौगोलिक संरचना सुरक्षात्मक दृष्टिकोण और पटना से दूरी एवं फोरलेन से निकटता को ध्यान में रखते हुए पुलिस लाइन निर्माण के प्रस्ताव पर विचार किया जा रहा। जिसकी संभावना तलाशने के क्रम में इस स्थल को देखा जा रहा है। चूंकि पुलिस लाइन का निर्माण सुव्यवस्थित तरीके से होना है। जिसके लिए करीब 40 एकड़ भूमि की जरूरत पड़ेगी। इस स्थल पर पर्याप्त जमीन उपलब्ध होने की जानकारी पर स्थानीय अधिकारी एवं अमीन को भूखंड से संबंधित वास्तविक रिपोर्ट देने की बात कही गई है।