एक दिवसीय उन्मूखीकरण कार्यशाला में पहुंचे जिलाधिकारी !

डेस्क

एक दिवसीय उन्मूखीकरण कार्यशाला में पहुंचे जिलाधिकारी !

बिहार/सुपौल: जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण अन्तर्गत प्रखण्ड विकास पदाधिकारी प्रखण्ड समन्वयक, डी०आर०पी० एवं वित्तिय वर्ष 2023-24 के चयनित पंचायतों के मुखिया एवं स्वच्छता पर्यवेक्षक का एक दिवसीय उन्मूखीकरण कार्यशाला का आयोजन जिला जल एवं स्वच्छता समिति, सुपौल द्वारा किया गया। कार्यशाला का शुभारम्भ जिला पदाधिकारी कौशल कुमार एवं उप विकास आयुक्त मुकेश कुमार द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों में ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन हेतु उपस्थित सभी मुखिया को लीड लेते हुए अपने ग्राम पंचायतो में जल्द से जल्द सामग्री का खरीदारी, WPU का निर्माण, समुदाय के बीच जागरूकता करते हुए घर-घर कचरा का उठाव प्रारम्भ करते हुए ठोस अपशिष्ट प्रबंधन लागू करने हेतु बताया गया तथा तरल अपशिष्ट प्रबंधन हेतु सामुदायिक सोख्ता गड्ढा इत्यादि का निर्माण करते हुए अपने ग्राम पंचायत को ODF Plus बनाने हेतु निदेशित किया गया। साथ ही उप विकास आयुक्त द्वारा भी सभी मुखिया को संबोधित करते हुए गुणवत्ता पूर्ण समग्री की खरीदारी, उपयोगिता शुल्क के प्रति समुदाय को जागरूक करने हेतु बताया गया।

कार्यक्रम में प्रशिक्षक के रूप में जिला सलाहकार सुभाष कुमार द्वारा PPT के माध्यम से विस्तारपूर्वक ODF Plus के प्रमुख घटक व्यक्तिगत शौचालय के निर्माण, रेट्रोफिटिंग, ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन IEC गतिविधियाँ, गोबरधन इत्यादि के बारे में बताया गया। कचरा से कंचन व अन्य फिल्म दिखाते हुए सभी प्रतिभागी का क्षमतावर्द्धन किया गया। साथ ही WIMC, GPIC, BPMU व DWSC के कार्य दायित्वों से अवगत कराया गया। आज प्रखण्ड बसंतपुर, छातापुर, मरौना, सरायगढ़ प्रतापगंज एवं किशनपुर प्रखण्ड के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, प्रखण्ड समन्वयक, डी०आर०पी०, वित्तिय वर्ष 2023-24 के मुखिया एवं स्वच्छता पर्यवेक्षक का क्षमतावर्द्धन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!