स्वच्छता पुरस्कार के लिए आदर्श प्राथमिक विद्यालय का किया निरीक्षण !

सुपौल/भीमपुर:सुमित जयसवाल

स्वच्छता पुरस्कार के लिए आदर्श प्राथमिक विद्यालय का किया निरीक्षण !

बिहार/सुपौल: बिहार स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार-2022 के लिए राज्य स्तरीय अधिकारी नागेंद्र कुमार व कनीय अभियंता अभिषेक कुमार ने छातापुर प्रखंड क्षेत्र के आदर्श प्राथमिक विद्यालय केवला का भौतिक निरीक्षण किया। उन्होंने विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमित कुमार और शिक्षक नरेश कुमार निराला के साथ विद्यालय के शौचालय, यूरिनल, पेयजल, पोषण वाटिका, रेन हार्वेस्टिंग, रसोईघर, वर्ग कक्ष आदि का जांच-पड़ताल किए।

अपने निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि बिहार स्वच्छता विद्यालय पुरस्कार की शुरुआत वर्ष 2018-19 में बिहार सरकार के द्वारा की गई थी। वर्ष 2022-23 के लिए जिले में 3 विद्यालयों का चयन किया जाना है। पूरे राज्य में तकरीबन दस दर्जन से अधिक चयनित विद्यालयों में से 33 विद्यालयों को बिहार दिवस के अवसर पर पुरस्कृत किया जाएगा। बिहार दिवस के मौके पर जिला स्तर पर ऐसे विद्यालयों को सम्मानित भी किया जाएगा। राज्य स्तरीय टीम के नेतृत्वकर्ता श्री कुमार ने बताया कि वास्तव में आदर्श प्राथमिक विद्यालय केवला दलित बस्ती व सूदूर ग्रामीण इलाके में होते हुए अपनी खूबसूरती के लिए पहचान बनाया हुआ है।यह विद्यालय निश्चित रूप से सभी सात मानको को पूरा करता है और शत प्रतिशत खरा उतरता है। उन्होंने कहा कि विद्यालय में जो भी आंशिक कमियाँ थी उसे सुदृढ करने को कहा गया है। श्री कुमार के द्वारा बच्चों को हाथ धोने के तरीके, कितने देर हाथ धोने हैं आदि की जानकारी उपलब्ध कराई गई। इसके अलावा शौचालय का रखरखाव, कैंपस की साफ सफाई, कक्षा की साफ सफाई, रसोईघर की स्वच्छता, बच्चों की स्वच्छता तथा छात्र-छात्राओं के ड्रेस कोड की भी निरीक्षण में बेहतर पाया गया। जिले में स्वच्छता के मानकों पर खरा उतरने में यह विद्यालय अव्वल साबित हो रहे हैं।इसके अलावा विद्यालय परिसर में बागवानी, यूरिनल, जलनल, हरियाली, वाटर टैंक की साफ-सफाई और पुस्तकालय का भी निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर स्टेट इवेल्युएटर नागेंद्र कुमार, कनीय अभियंता अभिषेक कुमार के अलावा विद्यालय के प्रधानाध्यापक अमित कुमार, नरेश कुमार निराला, फूल कुमारी, मोहम्मद अमजद अहमद, मोहम्मद अरबाज आलम, बाबूनंद पासवान, उर्मिला देवी, शंभू कुमार आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!