आग की चपेट में आने से आधा दर्जन घर राख !

abhishek kumar shingh

सुरेश कुमार सिंह, सिमराही

आग की चपेट में आने से आधा दर्जन घर राख !

 

बिहार/सुपौल: नगर पंचायत सिमराही वार्ड नंबर एक में सोमवार की दोपहर बिजली की शॉट सर्किट के कारण अचानक आग लग गया, जिससे लगभग आधा दर्जन घर जलकर राख हो गया। घटना की जानकारी देते पीड़ित गृहस्वामी रविन्द्र मंडल, उपेंद्र मंडल, बीरेंद्र मंडल, धीरेंद्र मंडल, डोमी सुतिहार, राजकुमार सुतिहार, सत्य नारायण सुतिहार, विष्णुदेव सुतिहार ने बताया कि सोमवार करीब साढ़े तीन अचानक बिजली के पोल पर तार से चिंगारी निकलने लगी।

बताया कि जब तक लोग बिजली विभाग को इसकी सूचना देकर लाइन कटवाते, तब तक चिंगारी घरों पर गिरना शुरू हो गया और रविन्द्र मंडल के एक फुस घर को अपने लपेटे में ले लिया। इसके बाद देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और अन्य पांच से छः घरों को भी अपने लपेटे में लिया। बताया कि अगलगी के घटना की सूचना लोगों ने तत्काल बिजली विभाग और फायर ब्रिगेड वालों को दिया।जिसके बाद लाइन कटते ही लोगों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। इसके कुछ देर बाद फायर ब्रिगेड की टीम भी वहां पहुंची और आग पर काबू पा लिया। बताया कि इस घटना में 10 बोरा चावल, 2 चौकी, 3 पंखा, 2 कंबल, एक बकरी सहित हजारों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!