अब किसानों को औने-पौने दामों पर नहीं बेचना पड़ेगा सब्जी !

gaurish mishra

सुपौल/करजाईन: गौरीश मिश्रा

 

अब किसानों को औने-पौने दामों पर नहीं बेचना पड़ेगा सब्जी !

बिहार/सुपौल: बसन्तपुर प्रखंड प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड का हुआ शुभारम्भ
अब किसानों के खेत से सीधा सरकारी दरों पर सहकारी समिति द्वारा सब्जी खरीदा जाएगा। किसानों को औने- पौने दामों में सब्जी बेचने वाले किसान पीवीसीएस से निबंधित होकर उचित मूल्य पर सब्जी बेच पाएंगे।

Sai-new-1024x576
IMG-20211022-WA0002

 

इसके लिए बसन्तपुर प्रखंड के रतनपुर पंचायत में बसन्तपुर प्रखंड प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समिति लिमिटेड का विधिवत शुभारम्भ कर दिया गया है। पीवीसीएस अध्यक्ष बसन्तपुर प्रशांत कुमार, वेज फेड नोडल पदाधिकारी सुपौल राहुल कुमार, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी बसन्तपुर विकास चंद्र पंकज, बीरपुर मुख्यालय के बीसीओ जय नारायन मण्डल, रतनपुर पैक्स अध्यक्ष जागेश्वर मेहता आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर रतनपुर पंचायत में गोदाम का उद्घघाटन किया।

उक्त मौके पर पीवीसीएस अध्यक्ष प्रशांत कुमार एवं नोडल पदाधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि यह बिहार सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। इससे जुड़े किसानों के खेत से सीधा सरकारी दरों पर सहकारी समिति द्वारा सब्जी खरीदा जाएगा। पीवीसीएस से निबंधित किसान सही दर पर सब्जी बेच पाएंगे।

वहीं आम लोगों को भी प्राथमिक सब्जी उत्पादक सहकारी समिति के खुलने से उचित दामों में ताजी सब्जी उपलब्ध होगी। इन्होंने बताया कि सब्जी मंडी के लिए भवन तथा कोल्ड स्टोरेज की व्यवस्था के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में सब्जी भेजने के लिए वाहनों की व्यवस्था शीघ्र ही किया जाएगा। इन्होंने किसानों को पीवीसीएस के सदस्य बनने की बात कही।

इस अवसर पर सरायगढ़ बीसीओ जय शंकर झा, प्रदीप कुमार भारती, निर्मली पैक्स अध्यक्ष गुड्डू मिश्र, संतोष मेहता, पप्पू कुशवाहा, प्रमोद कुमार, किसान बलराम साह, तपेश चंद्र मिश्र, राजेन्द्र मंडल, बौआलाल मेहता, सत्य नारायण मेहता, छठू शर्मा, उतमलाल मेहता, दरपी मेहता सहित अन्य किसान उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!