अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सम्मान समारोह का आयोजन !

सुपौल: आशीष कुमार सिंह

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सम्मान समारोह का आयोजन !

 

बिहार/सुपौल: लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान द्वितीय चरण अन्तर्गत “अन्तरारष्ट्रीय महिला दिवस” के आलोक में विभागीय आदेशानुसार शक्ति सम्मान समारोह 2023″ का आयोजन जिला जल एवं स्वच्छता समिति, सुपौल के द्वारा किया गया। समारोह में जिलाधिकारी कौशल कुमार को उप विकास आयुक्त मुकेश कुमार के द्वारा बुके देकर स्वागत किया गया एवं दोनों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। जिला सलाहकार (CB&IEC) द्वारा “महिला शक्ति सम्मान समारोह 2023” के महत्व से अवगत कराया गया। साथ ही ODF Plus मॉडल गाँव के निर्माण व स्वच्छता संबंधी अन्य फिल्म का प्रदर्शन कर जागरूक किया गया।

तत्पश्चात् जिला पदाधिकारी द्वारा आज के महत्ता व लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के द्वितीय चरण के उपलब्धियों व चुनौतियों से अवगत कराते हुए निर्धारित समय सीमा में मॉडल जिला बनाने हेतु टीम का उत्साहवर्द्धन किया गया। वैसे पंचायत जहाँ डोर-टू-डोर कचड़ा प्रबंधन का कार्य प्रारंभ कर लिया गया है। वहाँ उपयोगिता शुल्क लिये जाने के महत्व को बतलाया एवं जनप्रतिनिधियों को उपयोगिता शुल्क लिये जाने हेतु प्रेरित किया। जिला के कुल 103 ग्राम पंचायतों में WPU का निर्माण पूर्ण एवं प्रक्रियाधीन स्थिति में है, उसे पूर्ण करने तथा जिला के शेष 71 ग्राम पंचायतों में भी उपयुक्त जमीन चिन्हित कर WPU का निर्माण कार्य प्रारंभ करने का निदेश दिया गया। राज्य स्तर पर सुपौल जिला को प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए धन्यवाद दिया तथा वर्त्तमान रैंक को बरकरार रखने के लिए और कड़ी मेहनत करने हेतु निदेशित किया।

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान- द्वितीय चरण में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाली महिला स्वच्छता चैम्पियन” को जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा पुरस्कृत किया गया, जिसमें बसंतपुर प्रखण्ड के ग्राम पंचायत परमानन्दपुर के मुखिया चन्द्रकला देवी, पिपरा प्रखण्ड के ग्राम पंचायत दीनापट्टी के मुखिया आदिति रिश्वती और ग्राम पंचायत महेशपुर के मुखिया सविता जायसवाल, सुपौल प्रखण्ड के ग्राम पंचायत मल्हनी के मुखिया नूतन कुमारी और ज्योति गामी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सुपौल एवं जिला समन्वयक, LSBA, सुपौल को पुरस्कृत किया गया। उप विकास आयुक्त द्वारा टीम को ग्राम पंचायतों में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन से अवगत कराया गया। WPU को कार्यरत रखने हेतु स्वच्छता पर्यवेक्षक को निदेशित किया। ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन से संबंधित बन रहे Assets को कार्यरत बनाये रखने हेतु अवगत कराया गया एवं निर्मित नाडेप में कम्पोस्ट निर्माण करने हेतु उप विकास आयुक्त द्वारा बतलाया गया ODF Plus गाँव के निर्माण हेतु सभी अवयवों को विस्तार पूर्वक जिला समन्वयक के द्वारा बतलाई गई। इस समारोह में चयनित कुल 80 ग्राम पंचायतों के मुखियागण, प्रखंड समन्वयक एवं स्वच्छता पर्यवेक्षक भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!