पैक्स अध्यक्षों ने किए समीक्षात्मक बैठक व होली मिलन समारोह का आयोजन !

सुपौल/भीमपुर: सुमित जयसवाल

पैक्स अध्यक्षों ने किए समीक्षात्मक बैठक व होली मिलन समारोह का आयोजन !

बिहार/सुपौल: छातापुर प्रखंड क्षेत्र के जीवछपुर पंचायत स्थित राइस मिल के प्रांगण में जिला सहकारिता पदाधिकारी अनिल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में पैक्स अध्यक्षों के बीच एक समीक्षात्मक बैठक व होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर छातापुर प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अरुण कुमार, प्रदीप कुमार झा एवं बसंतपुर प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी सियाराम मौजूद थे। कार्यक्रम में जिला सहकारिता पदाधिकारी को पाग और माला पहनाने के बाद कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

बैठक के दौरान पैक्स से संबंधित कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। जिसके बाद जिला सहकारिता पदाधिकारी ने उपस्थित सभी पैक्स अध्यक्षों को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। वहीं जिला सहकारिता पदाधिकारी अनिल कुमार गुप्ता ने उपस्थित पैक्स अध्यक्षों से बैंक में ज्यादा से ज्यादा खाता खुलवाने के लिए अपील किया। साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ दिन पूर्व अपना ब्रांच खोलने को लेकर आरबीआई से संपर्क किया गया था, जिसमें आरबीआई के गाइडलाइन के अनुसार अपना ब्रांच खोलने के लिए करीब 25 सौ खाताधारी होने चाहिए तभी हमलोग ब्रांच खोल पाएंगे। जबकि अभी हमारे पास 18 सौ खाताधारी है। इससे पूर्व जिले में बैठक के बाद जिले में चार जगहों पर ही ब्रांच खोलने का अनुमति मिला है। इसलिए अपने अपने पैक्स में कम से कम 100 या इससे अधिक खाता खोलना जरूरी है।

आगे उन्होंने कहा कि ब्रांच हमलोग वहीं खोल पाएंगे जिस ब्लॉक में खाताधारी की संख्या ज्यादा होगी।व्यापार मंडल अध्यक्ष गौरी शंकर भगत, पैक्स अध्यक्ष रमेश कुमार मुखिया, ललन भुसकुलिया, प्रभात मिश्र, मो फिरोज अलाम, रंजीत कुमार रमन उर्फ बबलू कुसयेत, चंद्रदेव पासवान, शिवशंकर पांडे, बिन्देशरी सिंह, इंद्रानंद पाठक, अरुण कुमार मेहता, दयानंद चौपाल, अर्जुन मेहता, बौआ मेहता एवं अन्य पैक्स अध्यक्ष मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!