अथमलगोला पुलिस शराब मामले में दिखा रही सख्ती !
पटना/बाढ़: प्रिया सिंह
अथमलगोला पुलिस शराब मामले में दिखा रही सख्ती !
बिहार/पटना: अथमलगोला थाना की पुलिस जिला प्रशासन के निर्देशानुसार लगातार सक्रियता दिखा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 नबम्बर से 21 नबम्बर के अंतराल में अथमलगोला थाना पुलिस ने शराब मामले में 06 लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जबकि देशी शराब 463 लीटर बरामद किया गया। इस क्रम में दर्जनों शराब की भठ्ठियों को भी नष्ठ किया गया। वहीं इस मामले में 06 कांड अंकित किया गया है।
थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि रविवार को भी 26 नंबर दियारा इलाके में अवैध शराब कारोबार के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चलाया गया। इस दौरान सैकड़ों लीटर निर्मित एवं अर्धनिर्मित देशी चुलाई शराब को नष्ट किया गया। उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के तौर पर शराब मामले में सख्ती आगे भी जारी रहेगी।