बाढ़ स्टेशन परिसर की सफाई एक सप्ताह से बंद होने से प्लेटफार्म बना नरक !
पटना: प्रिया सिंह
बाढ़ स्टेशन परिसर की सफाई एक सप्ताह से बंद होने से प्लेटफार्म बना नरक !
बिहार/पटना: बाढ़ रेलवे स्टेशन परिसर इन दिनों गंदगी के अंबार से पटा हुआ है। हालात यह है कि दैनिक यात्रियों को गंदगी के आलम में ही आना जाना पड़ रहा है। हालांकि चीफ हेल्थ इंस्पेक्टर मृत्युंजय कुमार ने बताया कि टेंडर की व्यवस्था हो रही है तब जाकर सफाई की व्यवस्था सुचारू होगी।
इस बाबत दानापुर रेल मंडल के डीआरएम को इसकी सूचना दिए जाने के बाद उन्होंने संज्ञान लेने की बात कहते हुए यथाशीघ्र समस्या से निजात दिलाए जाने की बात कही है। ज्ञात हो कि रेल प्रबंधन के द्वारा सफाई व्यवस्था को निजी करण किए जाने के बाद हर साल टेंडर निकाला जाता है।
लेकिन टेंडर की अवधि समाप्त हो जाने के बावजूद भी नए टेंडर नहीं होने के चलते वैकल्पिक व्यवस्था के तहत सफाई कार्यक्रम स्टेशन परिसर में चलाया जा रहा है। लिहाजा मजदूरों को समय पर पैसा नहीं दिए जाने के चलते अब सफाई व्यवस्था 1 सप्ताह से ठप है।