बदमाशों ने बाढ़ के एक गल्ला व्यवसाई से की पांच लाख के रंगदारी की मांग !

पटना: प्रिया सिंह

बदमाशों ने बाढ़ के एक गल्ला व्यवसाई से की पांच लाख के रंगदारी की मांग !

बिहार/पटना: बाढ़ थाना क्षेत्र के स्टेशन बेढना रोड स्थित एक गल्ला व्यवसाई मोहन साव नामक व्यक्ति से बदमाशों ने 19 जनवरी को संध्या 5:00 बजे उसके पुत्र अंशु कुमार के मोबाइल संख्या-763****114 पर असामाजिक तत्व के मोबाइल संख्या-963****723 से फोन आया और पिता से बात कराने को कहा गया पिता ने जब बात की तो उसे प्रोटेक्शन टैक्स के रूप में 500000 की मांग की गई।

Sai-new-1024x576
IMG-20211022-WA0002

जिसकी लिखित शिकायत पीड़ित के द्वारा बाढ़ थाना से की गई। सहायक थाना अध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार से जब बात की गई तो उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि छापेमारी को लेकर अभी पूरी जानकारी नहीं दे सकता हूं। लेकिन इस तरह की बात आई है, गिरफ्तारी के बाद मामले का खुलासा किया जाएगा। वही व्यवसाई पर लगातार जानलेवा हमला और रंगदारी की मांग को लेकर पूरा व्यवसाई संघ दहशत में है।साथ ही मिली जानकारी अनुसार आगामी बुधवार को बाजार बंद करने की बात को लेकर आपस में बैठक भी करने वाले हैं।

व्यवसाई संघ के संरक्षक ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि यह विधि व्यवस्था के लिहाज से बेहद शर्मनाक बात है और इसको लेकर यदि पुलिस गंभीरता से काम नहीं की तो यह आंदोलन का रूप ले सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!