बार्कलेज लाइफ स्किल्स ट्रेनिंग प्रोग्राम के कार्यशाला का आयोजन !

डेस्क

बार्कलेज लाइफ स्किल्स ट्रेनिंग प्रोग्राम के कार्यशाला का आयोजन !

बिहार/मधेपुरा: बी0 पी0 मंडल अभियंत्रण महाविद्यालय, मधेपुरा में ग्लोबल टैलेंट ट्रैक फाउंडेशन ( इनोवेशन कम्स जॉइंटली ) के द्वारा बार्कलेज लाइफ स्किल्स ट्रेनिंग प्रोग्राम के चार दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया !

इस कार्यशाला का शुभारंभ बी0 पी0 मंडल अभियंत्रण महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 अरविंद कुमार अमर और ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट इंचार्ज प्रो0 मनोज कुमार साह के द्वारा किया गया । इस कार्यशाला में ट्रेनर अभिषेक तिवारी और अविनाश प्रजापति (इनोवेशन कम्स जॉइंटली ICJ) के द्वारा छात्र / छात्राओ को लाइफ स्किल्स से सम्बंधित और उनके जॉब प्लेसमेंट्स की तैयारी कराई गयी। इस कार्यशाला के ट्रेनर अभिषेक तिवारी ने बताए की यहां बार्कलेज लाइफ स्किल्स में हमारी एकमात्र महत्वाकांक्षा है – युवाओं को बेहतर भविष्य के लिए आवश्यक कौशल प्राप्त करने के लिए प्रेरित करना तथा मूल्यवान वास्तविक दुनिया के अनुभवों से अवगत कराना ।इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में छात्र / छात्राओ को टीम वर्क , प्रेजेंटेशन स्किल्स , बॉडी लैंग्वेज , रिज्यूमे प्रिपरेशन , टाइम मैनेजमेंट , स्ट्रेस मैनेजमेंट , पॉजिटिव थिंकिंग , लिंक्डइन प्रोफाइल मैनेजमेंट , ग्रुप डिस्कशन एंड मॉक इंटरव्यू की तैयारी कराई गयी ।


ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट इंचार्ज प्रो0 मनोज कुमार साह ने बताया की इस ट्रेनिंग प्रोग्राम का लक्ष्य छात्र / छात्राओ के लिए फियर ऑफ़ पब्लिक स्पीकिंग से बाहर निकालना तथा उनके भाषा शैली, रहन-सहन, पहनावा को और सुचारु रूप से इंगित करने का कार्य करना था। इस ट्रेनिंग प्रोग्राम का लक्ष्य यह रहा की छात्र / छात्राऐं किसी भी प्रकार के इंटरव्यू में खुद को सफल बनाने में सक्षम रह। इस ट्रेनिंग में छात्र / छात्राओ को एक्टिविटी और प्रैक्टिकल के द्वारा ट्रेनिंग दी गयी। पाम एक्टिविटी के द्वारा छात्र/छात्राओ को उनको अपनी खुद की परख और खुद को खुद की नजरिया से परखने का मौका मिला इसके साथ ही उनके लक्ष्य से सम्बंधित बाते बताई गयी जिसमे उनको स्वॉट एनालिसिस(SWOT Analysis) के बारे में बताया गया । ओरिनेटशन में ट्रेनिंग के बारे में बात करते समय किन किन चीजों का धयान रखना चाहिए , कितने साफ़ और सही तरीके से खुद को प्रेजेंट करे इसके बारे में बताया गया । छात्र / छात्राओ को उनकी खुद की स्ट्रेंथ और क़्वालिटी से अवगत कराया गया ताकि वो साक्षात्कार को सही से फेस कर सके और साक्षात्कार में पूछे जाने वाले प्रश्नों का सही से जवाब दे सके। कार्यशाला के अंतिम दिन छात्र / छात्राओ को ग्रुप डिस्कशन और मॉक इंटरव्यू भी कराया गया जिसमे छात्र / छात्राये साक्षात्कार को सही से फेस करने की जानकारी प्राप्त किये।

ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट इंचार्ज प्रो0 मनोज कुमार साह ने बताया की कामयाबी के लिए जरूरी है लाइफ स्किल्स, जीवन कौशल हमारी सामाजिक सफलता और लम्बी अवधी की ख़ुशी एवं सुख के लिए आवश्यक है। किसी भी व्‍यक्ति के सफलता में उसकी जीवन शैली सबसे महत्‍वपूर्ण होती है, इस लिए किसी भी इंसान को सफल होने के लिए अपनी जीवन शैली या जीवन कौशल को सुधारना सबसे जरूरी होता है। जीवन कौशल वो सकारात्मक योग्यता है जो व्यक्ति को रोजमर्रा की जरूरतों तथा कठिनाईयों से गुजरने मे समर्थ बनाती हैं। कोई भी इंसान जिस तरह अपना समय व्यतीत करता हैं वह आपके जीवन की गुणवत्ता को निर्धारित करता है।। समय का प्रबंधन तथा प्रत्यायोजित करना सीखने से, दबाव-मुक्त होने में सहायता मिलती है। समय दबाव कम करने का एक प्रमुख तरीका, समय के प्रत्यक्षण मे परिवर्तन लाना है। समय प्रबंधन का प्रमुख नियम यह है कि आप जिन कार्यों को महत्त्व देते हैं उनका परिपालन करने मे समय लगाएँ या उन कार्यों को करने मे जो आपके लक्ष्यप्राप्ति में सहायक हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!