भक्तिभाव से की गई भगवान अनंत की पूजा-अर्चना !

gaurish mishra

सुपौल/करजाईन: गौरीश मिश्रा

भक्तिभाव से की गई भगवान अनंत की पूजा-अर्चना !

बिहार/सुपौल: अनंत चतुर्दशी के अवसर पर रविवार को करजाईन तथा आसपास के क्षेत्रों में भगवान अनंत की पूजा-अर्चना धूमधाम से की गई। इस दौरान श्रद्धालूओं ने अनंत भगवान की पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि व शांति की कामना की।

Sai-new-1024x576
IMG-20211022-WA0002

 

करजाईन, परमानंदपुर, बायसी, भगवानपुर सहित आसपास के पंचायतों में प्रतिमा स्थापित कर भगवान अनंत की पूजा की गई। करजाईन, बायसी पंचायत के मल्लाह टोला, बायसी गढ़ी चौक, बसावनपट्टी, भगवानपुर अनंत चौक सहित क्षेत्र के अन्य जगहों में हर वर्ष की भांति इस बार में पूर्ण श्रद्धा एवं भक्ति से भगवान अनंत की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना हर्षोल्लासपूर्वक की गई।

इन स्थानों पर मेले का आयोजन भी किया गया। इसके अलावा रतनपुर पुरानी बाजार, ब्राह्मण टोला, गोसपुर त्रिलोक धाम सहित विभिन्न टोलों में सामूहिक रूप से अनंत की पूजा कर मंत्रोचार के बीच लोगों ने अनंत को शरीर में धारण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!