भक्तिमय माहौल में हवन के साथ भागवत कथा का हुआ समापन !

gaurish mishra

सुपौल/करजाईन: गौरीश मिश्रा

भक्तिमय माहौल में हवन के साथ भागवत कथा का हुआ समापन !

बिहार/सुपौल : परमानंदपुर पंचायत के गोसपुर वार्ड नंबर-5 में आयोजित सात दिवसीय श्रीमदभागवत कथा प्रवचन का भक्तिमय माहौल में समापन हो गया।

sai hospital

गोसपुर वार्ड नंबर-5 निवासी तेजेंद्र झा के आवासीय परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम के अंतिम दिन हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पंडित राधेश्याम झा के वेद मंत्रोच्चार के बीच श्रद्धालुओं ने आहुत डाली।

इस दौरान पंडित राधेश्याम झा ने भक्तों के बीच श्रीमदभागवत कथा पुराण रहस्य के बारे में विस्तारपूर्वक ज्ञान बांटते हुए कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन से कहा था कि हे अर्जुन, जब- जब पृथ्वी पर पाप, अत्याचार, धर्म की हानि तथा संतजनों पर अत्याचार होगा। तब- तब मैं पुनः इस धरती पर अवतार लेकर पापों का नाश करते हुए धर्म की स्थापना करूंगा।

साथ ही जो भक्त भक्तिभाव से केवल मुझ पर आश्रित होकर मुझे निरंतर भजेगा, हे पार्थ वही हमारे अवतार रहस्य को समझ पाएगा। क्योंकि मेरा जन्म तथा कर्म दिव्य अलौकिक है।

इस मौके पर वैद्यनाथ झा, आचार्य धीरेंद्र झा, गायक संजय झा, प्रीतेश आनंद, आदित्य आनंद, आदर्श आनंद सहित भक्तगण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!