भेंगा नदी से युवक की लाश बरामद !
सुपौल/करजाईन: गौरीश मिश्रा
भेंगा नदी से युवक की लाश बरामद !
बिहार/सुपौल: करजाईन थाना क्षेत्र के बायसी भेंगा धार लोहा पुल के निकट से रविवार की संध्या में एक 23 वर्षीय युवक की लाश बरामद हुई है। लाश की पहचान बायसी गोठ वार्ड- 10 निवासी युवक 23 वर्षीय मिट्ठु कुमार के रूप में किया गया है।
मृत युवक के पिता अभयकांत पाठक ने थाने में आवेदन देकर बताया कि उनका पुत्र मिट्ठू की दिमागी हालत ठीक नहीं था। वह घर से 10 अगस्त को ही निकला था। उसकी तलाश की जा रही थी। रविवार शाम में उसकी लाश मिली। मृत युवक के परिजनों का कहना है कि मिट्ठु की हत्याकर लाश बोरी में बंदकर नदी किनारे फेंक दी गई है।
इधर सूचना पर करजाईन थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया। इस बारे में थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि मृत युवक के पिता से आवेदन मिला है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। वहीं लाश मिलने की खबर के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।