बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद: राजेश राठौर
पटना: प्रिया सिंह
बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद: राजेश राठौर
बिहार/पटना: शहर के राजीव नगर में व्यवसायी पर हुए जानलेवा हमले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बिहार प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने कहा कि बिहार में अपराध और अपराधी बेलगाम हो चुके हैं। राज्य में सुशासन की सरकार का दावा केवल कहने की बात है और राज्य की डबल इंजन सरकार पूरी तरीके से विफल साबित हो रही है।
सरकार का इकबाल खत्म हो चुका है। पुलिस के द्वारा अपराध नियंत्रण नहीं किया जा रहा है और राज्य की राजधानी में ऐसे खुलेआम दिनदहाड़े हो रही घटनाओं से यह स्पष्ट हो चुका है कि राज्य सरकार अपराधियों के समक्ष सरेंडर कर चुकी है।
बिहार कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने कहा कि राज्य सरकार दारू, बालू के खेल में आम लोगों की सुरक्षा को खतरे में डाल रहे हैं। बिहार में अपराधियों को सरकार और पुलिस का भय नहीं रह गया है।