भूतपूर्व रेलमंत्री मिथिला पुत्र ललित नारायण मिश्र की 100वीं जयंती की तैयारी पूरी !

छातापुर: आशीष कुमार सिंह

भूतपूर्व रेलमंत्री मिथिला पुत्र ललित नारायण मिश्र की 100वीं जयंती की तैयारी पूरी !

बिहार/सुपौल: छातापुर मुख्यालय के रामपुर स्थित पनोरमा पब्लिक स्कूल के समीप भारत सरकार के भूतपूर्व रेलमंत्री मिथिला पुत्र स्व. ललित नारायण मिश्रा(ललित बाबू) का जन्मशताब्दी वर्ष पूरे धूमधाम से मनाई जाएगी, जिसकी सभी तैयारी पूरी कर ली गई।

इस बाबत पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया की श्रद्धेय ललित बाबू पूरे कोशी मिथिलांचल, सीमांचल समेत बिहार के धरोहर थे और हमसभी के लिए गौरव भी, उन्होंने कहा की ललित बाबू की 100 वी जयंती समारोह भव्यता के साथ मनाया जा रहा है। जिसमें लगभग सुपौल, मधेपुरा, अररिया-पूर्णियां,सहरसा,दरभंगा,मधुबनी, कटिहार-किशनगंज आदि जिला से भी ब्राह्मण समाज के हजारों गणमान्य लोग शिरकत करेंगे,ललित बाबू की जयंती कार्यक्रम में राष्ट्रीय ब्राह्मण स्वाभिमान महासभा का भी आयोजन रखा गया है साथ ही सभी के लिए मिथिला के कई प्रकार का स्वरूचि व्यंजन भी बनाया जा रहा है जिसे लोग पूरे स्वादिष्ट के साथ चखेंगे। वही ललित बाबू के जन्मशताब्दी के मौके पर कई तरह के मैथिली सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया है। उन्होंने बताए कि जयंती कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के पूर्व डीजीपी श्री गुप्तेश्वर पांडेय भी शिरकत करेंगे। खबर लिखे जाने तक कार्यक्रम स्थल पर भारी संख्या में कारीगर सजावट को अंतिम रूप देने में जुटे हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!