बिजली शॉर्ट सर्किट से हुई भीषण अगलगी में दो लाख का सामान जलकर राख !

ब्रजेश कुमार की रिपोर्ट

बिजली शॉर्ट सर्किट से हुई भीषण अगलगी में दो लाख का सामान जलकर राख !

 

बिहार/सुपौल: राघोपुर थाना क्षेत्र के फिंगलास पंचायत में रविवार की देर रात बिजली शॉर्ट सर्किट से भीषण अगलगी की घटना हुई। जिसमें पीड़ित के तकरीबन दो लाख रुपए की संपत्ति का नुकसान हो गया। मिली जानकारी के अनुसार फिंगलास पंचायत के नरहा वार्ड 2 निवासी मुनेश्वर शर्मा के घर में अचानक बिजली की शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते आग विकराल हो गया और अन्य दो घरों को अपने चपेट में ले लिया।


घटना के बाद लोगों की चीख पुकार सुनकर किसी तरह लोग घर से जान बचाकर बाहर निकले। घटना के करीब एक घंटा के बाद सूचना पर अग्निशमन विभाग द्वारा दमकल गाड़ी पहुंचा। जिसके बाद लोगों की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया जा सका।
पीड़ित मुनेश्वर शर्मा ने बताया कि आगलगी की घटना में 11 हजार नकद, एक भैंस, बकरी, मोबाइल, कपड़ा, अनाज सहित तकरीबन दो लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया।
मामले में पीड़ित ने सीओ प्रीति कुमारी और राघोपुर थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केशरी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है।
सीओ प्रीति कुमारी ने बताई कि जांच कर विधिवत सहायता राशि दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!