ब्रिलिएंट कोचिंग सेंटर में मनाया गया वार्षिकोत्सव !

सौरबाजार: सत्यपाल कुमार

 

ब्रिलिएंट कोचिंग सेंटर में मनाया गया वार्षिकोत्सव !

बिहार/सहरसा: सौरबाजार नगर पंचायत स्थित ब्रिलिएंट कोचिंग सेंटर का 20वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया ।इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई ।बच्चों द्वारा देशभक्ति, शिक्षा, बाल विवाह, दहेज प्रथा एवं स्वच्छता पर आधारित नाटक और गीतों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। साथ में भरपूर मनोरंजन भी किया गया ।

बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर उपस्थित अभिभावकों और लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। संस्था के निदेशक मिथिलेश कुमार ने बताया कि विगत 20 वर्षों से संस्थान द्वारा सौर बाजार समेत आसपास के बच्चों को बेहतर शिक्षा देकर उन्हें अपने मुकाम हासिल करने के लिए उचित दिशा निर्देश भी दिया जा रहा है। वहीं उन्होंने बताए की विगत वर्ष में इंटर एवं मैट्रिक के सफल छात्रों को सम्मानित भी किया गया है। यहां निःसहय बच्चों को मुफ्त में शिक्षा दी जाती है। बच्चे अपनी लगन मेहनत के बल पर मंजिल को प्राप्त कर रहे हैं। संस्थान के शिक्षक मुकेश कुमार झा के संचालन में स्थापना दिवस समारोह को पूर्व प्राचार्य सुधीर कुमार यादव, पूर्व मुखिया अंजनी कुमार यादव ,सरपंच भूपेंद्र यादव समेत दर्जनों लोगों ने संबोधित किया।

उससे पहले कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन केपी कॉलेज मुरलीगंज के सेवानिवृत प्राचार्य सुधीर कुमार यादव, सौर बाजार थाना के जेएसआई सरोज ठाकुर , नगर पंचायत सौर बाजार के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि आरिफ खां , उपमुख्यपार्षद दुर्गाकांत उर्फ़ मोल झा, पूर्व उपप्रमुख शिव शंकर शाह, पूर्व मुखिया अंजनी यादव , सरपंच भूपेंद्र यादव, वार्ड पार्षद हरे कृष्णा साह, शीत कुमार यादव, ओमप्रकाश मुन्ना, कांग्रेस अध्यक्ष गफ्फार खां ब्रजेश कुमार,कदमलाल पासवान और संस्थान के निर्देशक मिथिलेश कुमार द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया। मौके पर प्राचार्य आरती यादव ,शिक्षक सुधीर कुमार सुमन, मुकेश कुमार झा, संतोष कुमार, धीरेंद्र सोनी, प्रवेश कुमार, संजीव कुमार ,रिंकेश कुमार, ललटू कुमार अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!