बायसी में स्वच्छता अभियान चलाकर किया जागरूक !

gaurish mishra

करजाइन: गौरीश मिश्रा

बायसी में स्वच्छता अभियान चलाकर किया जागरूक !

बिहार/सुपौल : लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज- 2 के तहत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में बायसी पंचायत में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान स्थानीय मुखिया इंदू देवी के नेतृत्व में बायसी माता काली स्थान से सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। मुखिया इंदू देवी एवं उपमुखिया नीकू देवी एवं प्रखंड कॉर्डिनेटर नीतू की मौजूदगी में जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने सड़क के किनारे कचरे एकत्रित कर साफ-सफाई की गई तथा सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नहीं कर कपड़ा से बने थैला से नाता जोड़ने की अपील की गई। साथ ही शौचालय का उपयोग करने तथा कचरा से होने वाली बीमारियों के बारे में विस्तार से बताया गया।

मुखिया, उपमुखिया एवं स्वच्छता पर्यवेक्षक ने बताया कि खुले में शौच जाने से कई प्रकार की बीमारियां होती है। इसलिए शौचालय का नित्य उपयोग करें तथा अपने घर, मोहल्ले तथा आसपास साफ-सफाई रखें एवं दूसरों को भी सफाई के लिए प्रेरित करें। मौके पर पैक्स अध्यक्ष रामवल्लभ मेहता, समाजसेवी राजकिशोर मेहता उर्फ राजा, ललित कुमार मिश्र, वार्ड सदस्य शहंशाह आलम, राजेश साह, मीरा देवी, सुधीर दास, उपेंद्र राम, विद्यानंद यादव, राजेन्द्र शर्मा, अशर्फी सरदार, चन्द्रकला देवी, राजकुमार पासवान, वीरेंद्र बुधनगरिया, अशोक भदेशवार, महादेव शर्मा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!