चंदन पाल हत्याकांड का फरार आरोपी अमन भी गिरफ्तार !
पटना: प्रिया सिंह
चंदन पाल हत्याकांड का फरार आरोपी अमन भी गिरफ्तार !
बिहार/पटना: फुलवारी शरीफ मुख्य मार्ग पर 4 दिन पहले एक पेट्रोल पंप के पास लिट्टी दुकान में गोलीबारी कर मौत के घाट उतारे गए करोड़ी चक निवासी मदन पाल के बेटे चंदन पाल उर्फ कुंदन उर्फ चन्ना हत्याकांड में फरार चल रहा ब्रह्मपुर निवासी अमन कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
थानाध्यक्ष रहमान ने बताया कि अमन से पूछताछ चल रही है। अमन भी चंदन पाल हत्याकांड में अपनी संलिप्तता से इंकार कर रहा है। पुलिस टीम हर पहलू को ध्यान में रखकर हत्याकांड को सुलझाने में जुटी हुई है। साथ ही पुलिस टीम मृतक चंदन पाल के परिजनों से भी पूछताछ कर रही है।