छातापुर प्रखंड क्षेत्र के इस बूथ का मतदान हुआ रद्द, पुनः होगा मतदान, जानिए…

डेस्क

छातापुर प्रखंड क्षेत्र के इस बूथ का मतदान हुआ रद्द, पुनः होगा मतदान, जानिए…

 

बिहार/सुपौल: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ईवीएम से मतदान की परेशानियां आई है। स्थिति यह है कि मतदान के बाद जब गणना के समय चरणें पंचायत के बूथ 316 की पंचायत समिति सदस्य पद की ईवीएम में तकनीकी खराबी आ गई । इस वजह से संबंधित पद व निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना प्रभावित हो गई है।

Sai-new-1024x576
IMG-20211022-WA0002

 

पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों के बीच जीत हार मामूली अंतर होता है। ऐसे में ईवीएम नहीं खुलने के कारण वहां के मतदान रद करते हुए फिर से चुनाव के निर्देश दिए गए हैं।  राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा तृतीय चरण में सम्पन्न हुए छातापुर प्रखंड के मतदान केंद्र संख्या 316 पर पंचायत समिति पद के लिए हुए मतदान को रद्द कर दिया है।सचिव राज्य निर्वाचन आयोग पटना के पत्रांक पं नि. 30-292/2021-5212 द्वारा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुपौल को प्रेषित पत्र में इस आशय की जानकारी देते हुए संबंधित मतदान केंद्र पर दिनांक 12 अक्टूबर 2021 को पुनमतदान कराने का निर्देश दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!