कॉलेज के तालाब में तैरते मिला एक 12 वर्षीय बच्चे का शव, परिजन का पोस्टमार्टम कराने से इंकार !
सुपौल: संत सरोज
कॉलेज के तालाब में तैरते मिला एक 12 वर्षीय बच्चे का शव, परिजन का पोस्टमार्टम कराने से इंकार !
बिहार/सुपौल: जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के अनूपलाल यादव महाविद्यालय परिसर में बने तालाब में एक 12 वर्षीय लड़का का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।
सूचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने तालाब में तैरते लाश को निकाला तो शव की पहचान बाज़ार के आदर्श मुहल्ला वार्ड नम्बर 14 निवासी अरुण अग्रवाल के 12 वर्षीय पुत्र कृष्णा कुमार के रूप में हुई है।

परिजनों को जैसे ही इसकी जानकारी मिली वैसे ही परिजन घटनास्थल पर पहुंचे औऱ अपने कलेजे के टुकड़े को सीने से लगा चित्कार मारकर रोने लगे जिससे आसपास का माहौल गमगीन हो गया। मृतक के पिता अरुण अग्रवाल ने बताया कि सुबह 10 बजे दोस्त के साथ खेलने निकला था औऱ अभी जानकारी मिली कि उसकी लाश मिली है। मेरा बेटा बंगलोर में पढ़ता था यही चार पाँच महीना पूर्व छुट्टी होने पर यहाँ आया था।
ईधर त्रिवेणीगंज पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है। आपको बता दें कि शव को तालाब से निकालने के बाद शव को देखने से ऐसा लगता है कि इसकी डूबने से मौत हुई है। वहीं परिजन ने थाना में लिखित आवेदन देकर पोस्टमार्टम कराने से साफ इंकार कर दिया है।