धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस !
सुपौल: अभिषेक कुमार झा
धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस !
बिहार/सुपौल: कर्णपुर स्थित काशी विद्या निकेतन में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस, बच्चों ने दी एक पर एक मनोमहक प्रस्तुति ।
दरअसल आपको बता दें कि सुपौल सदर प्रखंड स्थित कर्णपुर स्थित काशी विद्या निकेतन में आज शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया।
इस मौके पर स्कूली बच्चों ने एक पर एक मनोमहक प्रस्तुति दी। जिससे अभिभावक व स्कूल के शिक्षकगण भाव विभोर हो उठे। मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्कूल के संस्थापक सह निदेशक मनमोहन ने कहा कि स्वयं को शिक्षित करके व्यक्ति समाज का विकास कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि वर्तमान तकनीक के युग में प्रत्येक शिक्षक को समय के साथ स्वयं को अपडेट करते रहना चाहिए तभी शिक्षक अपने दायित्वों एवं कर्तव्यों का भलीभांति निर्वहन कर देश को विकासशील से विकशित बनाने में अपना योगदान कर सकेंगे।
कहा कि शिक्षक समाज का शिल्पकार है। शिक्षकों को पूर्ण ईमानदारी से राष्ट्र निर्माण के इस पवित्र कार्य को करना चाहिए।