गरीब कल्याण योजना के तहत डिप्टी सीएम ने 50 लाभुकों को किया अनाज भरा थैला वितरण !

मुंगेर: सोनू झा

गरीब कल्याण योजना के तहत डिप्टी सीएम ने 50 लाभुकों को किया अनाज भरा थैला वितरण !

बिहार/मुंगेर: उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद मुंगेर जिला के जैन धर्मशाला के सभागार में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के प्रचार-प्रसार करने के लिए आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेने मुंगेर पहुंचे। तो वहीं कार्यक्रम का शुभारंभ डिप्टी सीएम तारकेश्वर प्रसाद के साथ जिला अध्यक्ष राजेश जैन, मुंगेर के विधायक प्रणव कुमार, विपुल सिंह, संजीव मंडल के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

Sai-new-1024x576
IMG-20211022-WA0002

 

दीप प्रज्वलित के बाद बिहार वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह भाजपा नेता विपुल सिंह ने चांदी का मछली डिप्टी सीएम को भेंट किया। वहीं अरुण यादव के द्वारा बुके और शॉल ओढ़ाकर डिप्टी सीएम का स्वागत किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश जैन ने की।मौके पर डिप्टी सीएम ने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संक्रमण काल के दौरान मई से नवंबर माह तक गरीब परिवार के प्रत्येक सदस्य को 5 किलो मुफ्त अनाज एवं अंत्योदय वाले लाभार्थी को 35 किलो अनाज मुफ्त देने की घोषणा की है।

यह सभी को मिल भी रहा है। अनाज सभी को मिले इसके लिए भाजपा कार्यकर्ता लोगों की इस योजना के बारे में बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने इस सभागार में 50 लाभुकों को प्रतीकात्मक रूप से अनाज से भरा थैला वितरण किया। इस थैली में ही लाभुक पीडीएस दुकान से जाकर अपना राशन लेंगे।

मौके पर जिला अध्यक्ष राजेश जैन, भाजपा नेता विपुल सिंह, संजीव मंडल ,चंदन शर्मा, अरुण यादव, गौरव शर्मा वहीं दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!