जीपीडीपी के तहत पंचायत में द्वितीय बैठक आयोजित !

सुपौल/छातापुर: आशीष कुमार सिंह

जीपीडीपी के तहत पंचायत में द्वितीय बैठक आयोजित !

बिहार/सुपौल: मुख्यालय पंचायत भवन छातापुर में जीपीडीपी की द्वितीय व अंतिम बैठक का आयोजन किया गया, मुखिया बीवी साजदा खातुन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में विभिन्न वार्डों के वार्ड सदस्य व ग्रामीण सामिल थे, बैठक के दौरान क्षेत्रीय विकास की विभिन्न योजनायें ली गई और जन समस्याओं को सुचिबद्ध किया गया।

Sai-new-1024x576
IMG-20211022-WA0002

बैठक में शामिल ग्रामीणों ने कई विभागों से जुडे अपनी अपनी शिकायतों की झडी लगा दी, जिसके कारण यह जीपीडीपी की बैठक जनता दरवार में तब्दील हो गया, मनरेगा मजदूरी भूगतान नहीं होने, कोई भूमिहीन रहने तो कोई आवास का लाभ नहीं मिलने की शिकायत लेकर आया, बैठक से अधिकांश विभागों के कर्मियों के अनुपस्थित रहने के कारण समस्याओ को सुचिबद्ध करने तथा स्थितिगत जानकारी मिलने में परेशानी हुई।

मुखिया बीवी साजदा खातुन ने बताया कि बैठक में प्राप्त समस्याओ के समाधान हेतू संबंधित विभाग को अग्रसारित किया जाएगा, वहीं तैयार कार्य सूची पर विभिन्न मद से योजनाओ का कृयान्वयण सुनिश्चित की जाएगी, पंचायत सचिव मो हन्नान ने बताया कि सबकी योजना सबका विकास के तहत जीपीडीपी की बैठक की गई, बैठक में प्रस्तावित योजनाओ की सूची तैयार कर ली गई है, कार्य योजना को अनुमोदन के लिए प्रखंड कार्यालय को भेज दिया जाएगा, अनुमोदन पश्चात वित्तीय वर्ष 2022-23 में योजनाओ का कार्यान्वयन कराया जाना है।

बैठक में मुखिया पति मकशुद मसन, उपमुखिया संजीव कुमार सहनी, ग्रामीण आवास सहायक नीरज कुमार चौधरी, जीविका के रवि प्रकाश, मनरेगा कर्मी आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!