करजाईन थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित !

gaurish mishra

करजाईन: गौरीश मिश्रा

करजाईन थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित !

बिहार/सुपौल: करजाईन थाना परिसर में शनिवार अपराह्न को दीपावली, काली पूजा व छठ पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने की। बैठक में गणमान्य नागरिक, पंचायत जनप्रतिनिधि, पूजा समिति सदस्य आदि ने भाग लिया। इस दौरान थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने उपस्थित लोगों को दिशा- निर्देश देते हुए कहा कि सभी लोग शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाएं।

उन्होंने कहा कि काली पूजा में लगने वाले मेले के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। पुलिस बल की तैनाती कर उपद्रवी एवं शरारती तत्वों पर नजर रखी जाएगी। वहीं उन्होंने कहा कि दीपावली के मौके पर कोई भी व्यक्ति सरकारी एवं सार्वजनिक जगह तथा घनी बस्ती में पटाखा नहीं छोड़ेंगे। साथ ही क्षेत्र में अमन चैन कायम रहे एवं शांति व्यवस्था बना रहे, इसके लिए सभी लोग पुलिस-प्रशासन को सहयोग करें। खासकर छठ घाटों पर विशेष सावधानी एवं निगरानी रखें। कहीं भी अप्रिय घटना की शंका हो तो तुरंत पुलिस-प्रशासन को जानकारी उपलब्ध कराएं। इस दौरान उपस्थित गणमान्य लोग भी अपने-अपने विचार रखें।


इस अवसर पर डॉ. रमेश प्रसाद यादव, शशि प्रसाद सिंह, पूर्व पंसस तारानंद यादव, पूर्व मुखिया अजमुल हसन, विकास कुमार उर्फ टुनटुन, करजाईन उपमुखिया अमरनाथ साह, दिलीप कुमार झा, अब्दुल मोतलीव, हरि नारायण सिंह, ललित मिश्र, अबु नसर, महादेव शर्मा, कृपानंद यादव, अमोद मेहता, बलराम मंडल, विसो भारती सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं थानाकर्मी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!