किशनपुर में भी दिखा चक्का जाम का असर !

सुपौल/किशनपुर: अजय कुमार

किशनपुर में भी दिखा चक्का जाम का असर !

बिहार/सुपौल: केंद्र सरकार के द्वारा लाए तीन किसान कानून के विरोध में राजद कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने शनिवार को किशनपुर गोल चौक के समीप सभी सङको को जाम कर केंद्र एवं राज्य सरकार के विरूद्ध जमकर नारेबाजी किया।

sai hospital

इस दौरान जाम में शामिल प्रखंड प्रमुख विजय कुमार यादव ने कहा कि जबतक सरकार तीनों काले कानून वापस नहीं ले लेती, तबतक महागंठबंधन और हमलोग चैन से बैठने वाले नही है।

उन्होंन कहा कि केंद्र सरकार सिर्फ दो-तीन उद्योगपतियों को खुश करने के लिए पूरे देश के किसानों कि बली चढाना चाहता है जो राजद कभी भी पूरा नही होने देगा। बीते 26 जनवरी को जो सरकार के गुंडे के द्वारा किसान आंदोलन को कमजोर करने के लिए लाल किले पर झंडा फहराया गया, उससे किसान अंदोलन को और धार मिल रहा है, वही हमलोग भी इस कानून के विरूद्ध सङक से लेकर संसद तक अंदोलन करते रहेंगे।

जाम के कारण गोलंबर के चारो तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। हालांकि एम्बुलेंस एवं परिक्षार्थी को लोगों ने नहीं रोका। इस दौरान राजद नेता सूर्य नारायण यादव, युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष जयप्रकाश कुमार उर्फ मंगल यादव, श्याम चौधरी, मो. कयामुल, मनोहर यादव, विजली सिंह, उमेश मंडल, मो. तैयब,अजित कुमार, सुमन देव, रामप्रवेश यादव, कोशल कुमार, भुषन कुमार, उपेंद्र मंडल, शैरा खातुन, अमरेंद्र झा, भागवत यादव, देवीलाल यादव सहित सैकङो महागंठबंधन कार्यकर्ता मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!