मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की हुई बैठक !
सहरसा/सौरबाजार: सत्यपाल कुमार
मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की हुई बैठक !
बिहार/ सहरसा: जिले के सौर बाजार थाना परिसर में मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता अंचलाधिकारी अनुपम कुमारी और सौर बाजार थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने किया। आयोजित पर्व को लेकर सौर बाजार अंचलाधिकारी अनुपम कुमारी ने बताई की मोहर्रम पर्व में सभी आपसी भाईचारे एवं एकता बनाए रखें। साल में एक बार आने वाला पर्व है यह सभी का है एवं सभी लोग शांतिपूर्ण रूप से मेला मनाएं।
सौर बाजार थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि आगामी मुहर्रम पर्व को लेकर प्रशासन पूर्ण रूप से मुस्तैद है और रहेगा। कहीं भी किसी भी तरह का अप्रिय घटना ना हो इसके लिए पुलिस चौकस रहेगी और अगर कही कुछ होता है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा की सभी को लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा। डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। बैठक में उपस्थित कांग्रेस अध्यक्ष गफ्फार खां, पूर्व उप प्रमुख शिव शंकर शाह, पूर्व मुखिया अंजनी यादव, भाजपा नेता अनमोल भगत ,मोहम्मद इस्लाम, डॉ पन्ना लाल यादव सहित कई जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।