प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा का होगा आयोजन !

 

सौरबाजार: सत्यपाल कुमार

प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा का होगा आयोजन !

बिहार/सहरसा: स्कूली बच्चों के बीच प्रतियोगिता की भावना जागृत करने और प्रतिभावान बच्चों को चयन कर जिला स्तर पर सम्मानित करने के उद्देश्य से पब्लिक एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर एसोसिएशन कोसी रेंज सहरसा (निजी विद्यालय संघ) आठवीं प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन करेगी।
सौरबाजार नगर पंचायत स्थित ज्ञानजीत पब्लिक स्कूल में एसोसिएशन की मासिक बैठक के दौरान अध्यक्ष राजदीप कुमार एवं सचिव मनोज कुमार सिन्हा द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि एसोसिएशन द्वारा प्रत्येक वर्ष बच्चों के बीच प्रतियोगिता की भावना जागृत करने के उद्देश्य से यह प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित करवाई जाती है और प्रतिभावान बच्चों का चयन कर उन्हें जिलास्तर पर समारोह आयोजित कर प्रमाण पत्र और पारितोषिक देकर सम्मानित भी किया जाता है।


इस बार यह परीक्षा दिसम्बर माह में आयोजित होगी और जनवरी में परिणाम आ जाएंगे। परीक्षा में 40 विधालय के लगभग तीन हजार बच्चों के शामिल होने की संभावना है। परीक्षा नियंत्रक राहुल कुमार भगत को बनाया गया है, जिसके नेतृत्व में यह परीक्षा संचालित होगी। एसोसिएशन की बैठक में अध्यक्ष राजदीप कुमार ,सचिव मनोज कुमार सिन्हा के अतिरिक्त अनिल कुमार यादव ,रामचंद्र यादव, संजीव कुमार, त्रिभुवन कुमार, गुलशन कुमार, सिंटू कुमार, रामसेवक प्रसाद, श्याम कुमार, सजल मोदक, छत्री यादव , मनोज कुमार समेत दर्जनों विद्यालय के प्राचार्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!