‘पूर्णिया मांगे एयरपोर्ट’ एक दिवसीय पैदल मार्च में पनोरमा ग्रुप के सदस्यों ने भी बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा !

डेस्क

‘पूर्णिया मांगे एयरपोर्ट’ एक दिवसीय पैदल मार्च में पनोरमा ग्रुप के सदस्यों ने भी बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा !

 

बिहार/पूर्णिया: मुख्यालय के लाईन बाजार स्थित रेणु उद्यान में सभी आम-आवाम सहित व्यापारियों ने एकत्रित होकर रेणु उद्यान से लाईन बाजार, रजनी चौक, लखन चौक से आर-एन साव चौक तक पैदल मार्च निकाला। जिसमें पनोरमा ग्रुप पूर्णिया के सदस्यो ने भी भारी संख्या में कार्यक्रम में भाग लेकर शहर के विभिन्न चौक-चौराहो से गुजरते हुए शांतिपूर्ण तरीके से पूर्णिया में एयरपोर्ट निर्माण को लेकर बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।

बताते चले की आगामी 25 फरवरी को बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव एक दिवसीय पूर्णिया दौरे पर आ रहे हैं इससे पहले पूर्णिया सहित कोशी-सीमांचल के राजनीतिक,साहित्य,व्यापारी, सामाजिक कार्यकर्ता व बुद्धिजीवियों ने पूर्णिया में अविलंब एयरपोर्ट निर्माण करने को लेकर केन्द्र व राज्य सरकार से विभिन्न आयोजन के जरिये पूर्णिया में हवाई सफर को जल्द शुरूआत करने को लेकर अपनी मांगो को काफी तेज कर दी है।
इसके लिए लगातार जगह-जगह पूर्णिया में विभिन्न सामाजिक संगठनो के द्वारा बैठक भी की जा रही है।

 

वहीं आम नागरिको द्वारा आयोजित एक दिवसीय पैदल मार्च में विभिन्न सामाजिक संगठनो के साथ-साथ साहित्यकार, शिक्षक,शहर के बुद्धिजीवी,चिकित्सक,महिलाए, स्कूली बच्चों के अलावे सीमांचल इंफ्राटेक प्राईवेट लिमिटेड(पनोरमा ग्रुप)के सदस्यो ने भी अपने लगभग दो सौ कर्मियो के साथ ‘पूर्णिया मांगे एयरपोर्ट’ ,’एयपोर्ट फाॅर पूर्णिया’ लिखे बैनर पोस्टर अपने-अपने हाथो में स्लोग्न लेकर सभी के साथ चल रहे थे।जिसमें मुख्य रूप से सीईओ नंदन झा,मैनेजर रितेश झा,जैनेन्द्र झा,धीरज जैन,विक्रम भगत,अनुराग कश्यप,आनंद कुमार,अजय भगत,अभिषेक मिश्रा,आदिल अहमद खान,प्रिया जैन, पल्लवी, रोमा, पूजा, स्वाती, मन्नु कुमारी, शिवानी समेत अन्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!