राजद कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित कर दिए श्रद्धांजलि !
सुपौल: सुनील कुमार
राजद कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित कर दिए श्रद्धांजलि !
बिहार/सुपौल: जिले के पब्लिक लाइब्रेरी में राजद के कार्यकर्ताओं ने कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि मनाई। इस दौरान राष्ट्रीय जनता दल ने अस्थाई निकाय विधान परिषद चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार डॉ अजय कुमार सिंह को जीत दिलाई जाए इस पर भी चर्चा की गई।
इस दौरान राजद के पूर्व विधायक यदुवंश कुमार जाधव, पूर्व सांसद विश्वमोहन कुमार और राजद के प्रदेश महासचिव अजय कुमार अजनबी इस कार्यक्रम में शिरकत करते हुए नजर आए।
वही पार्टी के जिला अध्यक्ष रामनाथ मंडल ने कहा पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर का आज पुण्यतिथि मनाया गया है। जिस दौरान राजद के तमाम कार्यकर्ताओं के द्वारा उन्हें पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई है।