सब्जी विक्रेता को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती !
मुंगेर: सोनू झा
सब्जी विक्रेता को मारी गोली, अस्पताल में भर्ती !
बिहार/मुंगेर: कासिम बाजार थाना क्षेत्र के संदलपुर नाइ टोला में गुरुवार की देर शाम अपराधियों ने 50 वर्षीय सब्जी के थोक विक्रेता मुकेश कुमार यादव को गोली मार दिया।
गोली उसके दाहिने तरफ कनपट्टी में लगी, जिसे परिजनों ने गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है। घायल को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया।
इस संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि रात लगभग 8:00 बजे मुकेश कुमार यादव अपने घर से मोबाइल लेकर निकला और शिवालय के समीप पहुंचा तभी अपराधियों ने उसे खदेड़ कर उनके घर के सामने गोली मार दी। इस घटना में मुकेश कुमार बुरी तरह से घायल हो गया !