समाजसेवियों ने की छठ घाट पर जाने वाले रास्ते की सफाई !
पटना/बाढ़: प्रिया सिंह
समाजसेवियों ने की छठ घाट पर जाने वाले रास्ते की सफाई !
बिहार/पटना: बाढ़ अनुमंडल अंतर्गत अथमलगोला प्रखंड के ग्राम रूपस में गंगा घाट जाने वाले रास्ते का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर किया गया। अथमलगोला अंचलाधिकारी भाष्कर कुमार मंडल के द्वारा सैकड़ों बालू भरी बोरियां उपलब्ध कराया गया। उनके द्वारा निरंतर घाट का निरीक्षण भी किया गया और छठ व्रतियों के हित को ध्यान में रखते हुए हर संभव व्यवस्था किया गया।
कमरापर निवासी समाजसेवी अनिल सिंह उर्फ डिल्लु बाबू के द्वारा जेसीबी उपलब्ध कराया गया। रूपस के समाजसेवियों ने इस पुनीत कार्य में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और काफी तेजी से रास्ते का निर्माण कार्य किया। गंगा का पानी इस बार देर तक जमा रहने के कारण गंगा घाट और रास्ता दलदली हो गया है।
जिसके चलते स्वयंसेवकों को रास्ता बनाने में काफी परेशानी हो रही है। सर्वोदय कबड्डी क्लब के अध्यक्ष मुकुंद कुमार के द्वारा स्वयंसेवकों का उत्साह बढ़ाते हुए उनका मार्गदर्शन किया गया।