सिमराही, राघोपुर नगरवासियों की हर समस्याओं का हर सम्भव समाधान करुंगा, मेरी पहली राजनीतिक भूमि है राघोपुर- मंत्री नीरज बबलू

सुपौल/राघोपुर: विकास आनंद

सिमराही, राघोपुर नगरवासियों की हर समस्याओं का हर सम्भव समाधान करुंगा, मेरी पहली राजनीतिक भूमि है राघोपुर- मंत्री नीरज बबलू

बिहार/सुपौल: भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवम छातापुर विधानसभा प्रभारी बैजनाथ प्रसाद भगत के सिमराही बाजार स्तिथ आवासीय परिसर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार सरकार के जल, वायु एवम पर्यावरण मंत्री नीरज कुमार बब्लू उपस्थित मीडियाकर्मी सहित सिमराही नगरवासियों से रूबरू हुए।

सिमराही के पूर्व मुखिया बैजनाथ प्रसाद भगत ने पूरे सिमराही नगरवासियों की ओर से नवनियुक्त मंत्री नीरज बब्लू का गर्मजोशी से स्वागत किया और मंत्री के सम्मान में अभिवादन पत्र पढ़कर सुनाया। मंत्री नीरज बब्लू ने भी बताया कि बैजनाथ भगत के अथक प्रयास और सहयोग से ही वे लगातार पाँचवी बार विधायक बने है और बिहार सरकार में मंत्री पद मिला है। सिमराही नगरवासी ने बारी- बारी से मंत्री को माला पहनाकर स्वागत किया और अपनी समस्या सुनाया।

भाजपा जिलाध्यक्ष रामकुमार राय ने सिमराही नगर पंचायत में सरकारी पोखर नही होने के कारण हो रहे समस्या से अवगत कराया और बताया कि पोखर विहीन सिमराही नगर में छठ पूजा करना काफी मुश्किल हो गया है। रितेश मिश्र, राजीव गुप्ता,मयंक गुप्ता और राहुल मंगलम ने डबल हाईवे पर स्तिथ सिमराही नगर में बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर इको पार्क सह ओपन जिम मैदान की माँग रखी।

समाजसेवी दिलीप पूर्वे,मनीष भगत,मुकेश भगत, रामचन्द्र भगत सहित अन्य ने सिमराही में सरकारी मुक्तिधाम निर्माण हेतु मंत्री से आग्रह किया। सिमराही एन एच के रैयतों के अब तक भुगतान नही होने के संबंध में मंत्री नीरज बब्लू ने उपस्थित सभी रैयतों को आस्वाशन दिया की सभी कागजातों के साथ पटना आए और साथ चलकर संबंधित विभाग में मामले का निपटारा करेंगे।

मंत्री नीरज बब्लू ने बताया कि वन पर्यावरण विभाग द्वारा मिशन 5.0 चलाया जा रहा है,जिसके तहत पाँच करोड़ पौधे का वृक्षारोपण का लक्ष्य आगामी 64 दिनों में करना है। इस योजना से सिमराही नगर और आस- पास के क्षेत्रों को लाभान्वित करना है।

मंत्री के इस कार्यक्रम के मौके पर भाजपा कला एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सचिन माधोगाडिया, सुपौल जिला उपाध्यक्ष रंजीत मिश्र,जदयू जिला उपाध्यक्ष बैजनाथ यादव,मंडल युवा अध्यक्ष विश्वजीत भगत, कुंदन विवेक, शैलेन्द्र सिंह, अशोक भगत,उमेश गुप्ता, मोनू कर्ण, अभिषेक राणा, ललित जायसवाल, सियाराम भगत,राधेश्याम भगत,रमण झा, मयंक वर्मा, विजय सिंह, नगेन्द्र सिंह, विपिन साह,स्वपनिल कुमार,आशिष झा, सीमा कुशवाहा, अर्चना मेहता,सुशील मेहता, मिथलेश चौधरी,प्रदीप चौधरी, सत्यनारायण साह, हरि दास, मुन्ना भगत, संजीव दास सहित सैकड़ो लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!