श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन, संजीव मिश्रा ने की सभी लोगो के उन्नति की कांमना !

छातापुर: आशीष कुमार

 

श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन, संजीव मिश्रा ने की सभी लोगो के उन्नति की कांमना !

बिहार/सुपौल: छातापुर प्रखण्ड मुख्यालय के राजेश्वरी में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ में बुधवार को पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा भी शिरकत कर इस शुभ मौके पर सभी लोगो के उन्नति व खुशहाली की कांमना करते हुए कहा कि श्रीमद्भागवत कथा लोगो को आपसी भाईचारा के साथ-साथ धर्म व जाति से ऊपर उठकर इंसानियत की सीख देता है।

दूसरो की मदद करना ही असली इंसानियत:संजीव मिश्रा

दरअसल पनोरमा ग्रुप के प्रबंध निदेशक संजीव मिश्रा छातापुर के राजेश्वरी में बुधवार को आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में शामिल होने पहुंचे थे। इस आयोजन में सम्मलित होकर उन्होने यज्ञ में उपस्थित लोगो को संबोधित भी किया। अपने संबोधन में संजीव मिश्रा ने कहा की सदकर्म व परोपकार व एक-दूसरो का मदद करना ही असली इंसानियत हैं। उन्होने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा भी मनुष्य को यही सीख देती है की मनुष्य चाहे किसी भी जाति,धर्म के हो लेकिन हमारे लिए वो सबसे पहले इंसान है व उसमें इंसानियत है।

श्रीमद्भागवत कथा से मन में सात्विक विचार उत्पन्न होता है: आचार्य धर्मेन्द्रनाथ

वही भागवत कथा में कथावाचक आचार्य पंडित धर्मेन्द्रनाथ मिश्र ने अपने संबोधन में कहा कि आज के दौर में लोग एक-दूसरे के लिए वक्त नही निकाल पाते हैं। सभी इंसान बस एक-दूसरे से प्रतिस्पर्धा करने में लगा हुआ हैं और रेस में दौड़ रहा है। एसे में श्रीमद्भागवत कथा जैसे आयोजनों से लोगो को एक-दूसरों से मिलने का मौका भी मिल जाता है, साथ ही इन आयोजनों की वजह से लोगो के मन में सात्विक विचार भी उत्पन्न होते हैं और दूसरों को मदद करने की प्रवृति भी बढ़ती है।

मौके पर सोनू झा,हरी मिश्रा,सौरव झा,आशीष मिश्रा,चंदन मिश्रा अरूणेशचंद्र झा,सोना झा, एके झा कूक्कु समेत अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!