स्वतंत्रता सेनानी समाजसेवी लालबहादुर चौधरी का निधन !
सुपौल/सिमराही: सुरेश कुमार सिंह
स्वतंत्रता सेनानी समाजसेवी लालबहादुर चौधरी का निधन !
बिहार/सुपौल: स्वतंत्रता सेनानी 99 वर्षीय समाजसेवी दौलतपुर निवासी लालबहादुर चौधरी के मृत्यु से प्रखण्ड सहित जिले में शोक की लहर छाई हुई है। बड़े पुत्र व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष अर्जुन जायसवाल ने जानकारी दिते हुए बताए कि पिता पिछले कुछ दिनों से बीमार थे और दो दिनों से कोमा में थे।
लालबाबू चौधरी के नाम से प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी के सभी छह पुत्र द्वारा भी समाजसेवा का कार्य किया जाता रहा है। पौत्र सुशांत शेखर ने बताया कि दादाजी की अंत्येष्टि मनिहारी के गंगा नदी तट पर किया जाएगा और मुखाग्नि बड़े पुत्र अर्जुन जायसवाल द्वारा दिया जाएगा।
मौके पर जन अधिकार पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष परमेश्वर सिंह यादव, पूर्व प्रमुख सतीश कुमार, पूर्व मुखिया विजय चौधरी, हिंगलास पंचायत के मुखिया प्रकाश यादव, डॉ निरंजन कुमार, अजय कुमार जयसवाल, प्रणव कुमार जयसवाल, विनोद कुमार जयसवाल, दिनेश भगत, बृजेश कुमार, जीतू कुमार, विकास कुमार, रघुवीर भगत, जदयू नेता बैजनाथ यादव, उपेंद्र यादव आदि थे।