विभिन्न रोगों से लड़ने के लिए बच्चों को दिया गया टीका !

सुपौल/करजाईन: गौरीश मिश्रा

विभिन्न रोगों से लड़ने के लिए बच्चों को दिया गया टीका !

बिहार/ सुपौल : बसंतपुर प्रखंड अंतर्गत भगवानपुर पंचायत के आंगनवाड़ी केंद्र संख्या 25 पर टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस दौरान 0 से 16 वर्ष तक के बच्चे को आवश्यकता अनुसार टीका लगाया गया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
एएनएम ने कही

एएनएम रेखा कुमारी ने बताया कि पंचायत के सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर रूटिंग चाट के अनुसार टीकाकरण कार्यक्रम किया जा रहा है।

इसमें डिप्थीरिया, टीवी, पोलियो, हेपेटाइटिस, टिटेनस आदि रोगों से निजात के लिए टीका दिया गया है।

आवश्यक जानकरी

उन्होंने बताया कि अभी के दौर में बच्चे जन्म से ही कई रोग के शिकार हो जाते हैं, क्योंकि नवजात शिशुओं में रोग प्रतिरोध क्षमता कम होती है और वे संक्रामक रोगों के शिकार हो जाते है। बच्चे जैसे- जैसे बड़े होते जाते हैं तो कुछ टीकों की बूस्टर खुराक दी जाती है। इसके लिए बच्चे के माताओं को भी सक्रिय होना चाहिए।

गर्भवती महिलाओं को भी समय-समय पर आवश्यकता अनुसार टीका लेनी चाहिए।

इस मौके पर आंगनवाड़ी सेविका रीता देवी, पंसस देवेंद्र दास, रामनारायण मेहता, राम लखन मेहता, योगेंद्र मेहता, प्रियंका कुमारी, रूपा कुमारी सहित आशा कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!