विद्यालय भवन निर्माण में अनियमितता का आरोप !

डेस्क

विद्यालय भवन निर्माण में अनियमितता का आरोप !

 

बिहार/सुपौल: छातापुर प्रखंड क्षेत्र के लालगंज पंचायत वार्ड 04 स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय के निर्माणाधीन भवन में उपयुक्त सामग्री में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने विरोध जताया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि बिना योजना संबंधित बोर्ड लगाए, मानकों को ताक पर रखकर काम को कराया जा रहा है। निम्न स्तर का गिट्टी, बालू और सीमेंट का इस्तेमाल किया जा रहा है, यहां तक कि ईंट का क्वालिटी निम्न से भी नीचे है। ग्रामीणों ने कहा कि इस वार्ड में विद्यालय का भवन नहीं रहने के कारण फिलहाल पंचायत भवन में संचालित हो रहा है, जिस पंचायत भवन का भी आयु सीमा समाप्त हो गया है वह जर्जर अवस्था में है, छत नीचे से टूटकर किसी के सर पर गिरने की आशंका बनी रहती है।

विद्यालय भवन निर्माण शुरू होने से लोगों को उम्मीद जगी की अब बच्चों को तकलीफ नहीं होगी । परंतु इस तरह से भवन निर्माण में गुणवत्ता को ताक पर रखकर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। लोगों ने ये भी आरोप लगाया की भवन निर्माण संबंधित पदाधिकारी यथा जेई के निगरानी में होना चाहिए परंतु कोई कभी देखने तक नहीं आते है इससे ये प्रतीत होता है की ये योजना भ्रष्टाचार के अधीनस्थ है। कार्यस्थल पर मौजूद मिस्त्री छेदी सरदार के अनुसार किसी भी बीम ढलाई कार्य में छड़ का इस्तेमाल नहीं हुआ है। हालांकि योजना संबंधित विवरण जानने का प्रयास किया गया, परंतु कार्यस्थल से किसी तरह की जानकारी नहीं मिली। मौके पर अवधेश प्रसाद सिंह, पंकज सिंह, पवन सिंह, बालबोध मुखिया, प्रमोद मंडल, राजू मंडल, बिकेश मरीक सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!