विद्यार्थियों ने पौधारोपण कर मनाया विश्व पर्यावरण दिवस !

सुपौल/भीमपुर: सुमित जयसवाल

विद्यार्थियों ने पौधारोपण कर मनाया विश्व पर्यावरण दिवस !

बिहार/सुपौल: छातापुर प्रखंड के भीमपुर में स्कूली विद्यार्थियों द्वारा पौधा रोपण कर मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस। इस क्रम में सेंट्रल स्कूल भीमपुर के छात्रों द्वारा प्रभातफेरी निकाल कर पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। वहीँ स्कूल के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के द्वारा ” एक दो तीन चार, पेड़ हमारे जीवन का आधार” का नारा लगाकर सभी लोगों को जागरूक किया । जिसके बाद सभी ने मिलकर भीमपुर स्थित बैंक ऑफ इंडिया के प्रांगण में पौधारोपण किया । मौके पर भीमपुर थाना अध्यक्ष अमरनाथ कुमार, एचएम संजय कुमार साह सहित बैंक कर्मी भी मौजूद रहे।

वहीँ स्कूल के डायरेक्टर सह एचएम ने बताया कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए पौधारोपण किया गया है और हमेशा इसी तरह पौधारोपण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा पौधा लगाने से पर्यावरण संतुलन में रहेगा और स्वच्छ हवा मिलेगी, जिससे लोग कम बीमार पड़ेंगे, बताया कि जिस प्रकार हमारे पृथ्वी पर डेवलपमेंट हो रही है उसमें कई जगह और कई तरीके से पेड़ पौधे काटे जा रहे हैं, जितना पेड़ काटा जाता है अगर उससे ज्यादा पेड़ लगाया जाए तो हमारी पृथ्वी सुरक्षित रहेगी और मौसम बराबर रहेगा,और इससे जीव-जंतु सुरक्षित रहेंगे और मौसम अपने समय के साथ ही चलेगा,प्रदूषण को कम करने के लिए पौधा लगाएं और जहां-जहां पौधा कटे वहां पर एक के बदले चार पौधे लगाएं इससे हमारा पर्यावरण और पृथ्वी हरी भरी रहेगी और सुरक्षित रहेगी । मौके पर महेश कुमार, अमरेश कुमार, राहुल गुरुंग, अखिल राय, रजनीश कुमार, सुजाता सिंह, सरदा झा, स्वाती कुमारी, आरती कुमारी, धर्मेन्द्र कुमार, धर्मेन्द्र पासवान, गजानंद पासवान सहित कई लोग मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!