विनोबा जयंती के अवसर पर सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन !
सुपौल/सरायगढ़: विमल भारती
विनोबा जयंती के अवसर पर सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन !
बिहार/सुपौल: विनोबा जयंती के अवसर पर शनिवार के दिन सद्भावना आश्रम फाउंडेशन कार्यालय परिसर भपटियाही में सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। सूर्यनारायण भारती के उपस्थिति में आयोजित प्रार्थना सभा में भूदान किसान 73 ठाकुर किशन प्रसाद, आशा भारती, प्रधानाध्यापक रेनू भारती, शिक्षक अच्छेलाल मंडल सहित कई लोग शरीक हुए।
इस अवसर पर सूर्यनारायण भारती ने लोगों को आचार्य विनोबा भावे के जीवन चरित्र को बताया। उन्होंने कहा कि भूदान किसानों को हमेशा विनोबा जी के त्याग और तपस्या को याद रखना चाहिए। उन्होंने उपस्थित लोगों को विनोवबा जी के बताए मार्गों पर चलने का अपील किया।
उधर सीता राम पब्लिक स्कूल बिशनपुर दाहुपट्टी के प्रांगण में भी विनोबा जयंती के अवसर पर सर्व धर्म सभा का आयोजन किया गया। विद्यालय के शिक्षक तथा छात्र-छात्राओं ने प्रार्थना सभा में भाग लिया। विद्यालय प्रांगण में भी सूर्य नारायण भारती द्वारा विनोबा जी के जीवन पर विस्तृत चर्चा की गई।