योग को बढ़ावा देने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला !

सरायगढ़: विमल भारती

योग को बढ़ावा देने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला !

 

बिहार/सुपौल: सरायगढ़ भपटियाही पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान के मुख्य केंद्रीय प्रभारी डॉ राकेश भाई एवं केंद्रीय युवा प्रभारी आचार्य सतीश भाई का आगमन जेपी पैलेस में हुआ। इस दौरान उन्होने एक दिवसीय कार्यशाला को दीप प्रज्वलन कर शुरू किया। तत्पश्चात राष्ट्रीय गान व स्वागत गान से शिक्षिका बबीता कुमारी ने सभी आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया। हरिद्वार से आए राकेश भाई एवं आचार्य सतीश भाई ने स्वर्गीय जगदीश प्रसाद भारती के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर नमन किया | वही बबीता कुमारी ने केंद्रीय प्रभारी डॉ राकेश भाई को पौधा देकर सम्मानित किया ।पतंजलि योग समिति के प्रभारी जगदीश मंडल एवं राज्य प्रभारी चंदेश्वरी बाबू ने राकेश भाई, आचार्य सतीश भाई, राज्य प्रभारी अजीत भाई, बटेश्वर भाई को पाग व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।

मौके पर उपस्थित बीएसएस कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर संजीव कुमार को भी अंग वस्त्र व मिथिला पाग देकर सम्मानित किया। वही योग में नेशनल तक पहुंचने वाले बबीता कुमारी के सुपुत्र प्रांजल कुमार एवं केशवकुमार को योग के क्षेत्र प्रतिभा के लिए अंग वस्त्र व कलम देकर सम्मानित किए। वही श्रीमती सागर देवी ने मुख्य केंद्रीय प्रभारी डॉ राकेश भाई व राज्य प्रभारी अजीत भाई को अपने पति स्वर्गीय जगदीश प्रसाद भारती की स्मृतिशेष में डायरी भेंट किए तथा महिला पतंजलि प्रभारी बबीता कुमारी ने योग प्रचारक आतम भारती और महिला जिला प्रभारी सोनी यादव को भी माला व बुके देकर सम्मानित किया|

कार्यशाला को संबोधित करते हुए केंद्रीय प्रभारी राकेश भाई ने कहा कि योग हमें निरोग बनाता है, वही हमें जीवन जीने की कला सिखाता है। मनुष्य को अपने दिनचर्या में योग को शामिल कर नियमित रूप से योग करने की सलाह दी और विभिन्न जिलों से आए प्रभारियों को अपने-अपने जिले में योग कक्षा चलाने की सलाह दी। वही आचार्य सतीश भाई ने कहा कि आज हमारा देश बीमारी और बुराइयों से गुजर रहा है, लोग नशे का शिकार होकर परिवार की खुशियां छीन रहे हैं। ऐसे में प्रत्येक घर में योग होगा तो सभी लोग निरोग रहेंगे और उनके जीवन में बुराइयां कभी नहीं आएगी, उन्होंने युवा को संगठित होकर योग का अलख जगाने के लिए प्रेरित किए।

मौके पर उपस्थित विभिन्न जिला से आए जेपी पैलेस में एवं स्थानीय समाजसेवी को भी माला व बुके देकर मंडल प्रभारी चंदेश्वरी बाबू व जगदीश मंडल ने सम्मानित किए। सम्मान पाने वाले में संपत्ति कुमार यादव, बद्रीनारायण यादव, प्राचार्य महेंद्र शाह, सुभाष यादव, नारायण रजक, राज नारायण गुप्ता, सोनी यादव, ऋतंभरा भारती आदि शामिल रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!