युवा भारत करा रहा है योग सह प्रशिक्षण , जानें कौन-कौन ले सकते हैं हिस्सा !

डेस्क

युवा भारत करा रहा है योग सह प्रशिक्षण , जानें कौन-कौन ले सकते हैं हिस्सा !

बिहार/सुपौल: रविवार को सुपौल उच्च विद्यालय के प्रांगण में युवा भारत जिला इकाई सुपौल की एक बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी जगदीश मंडल के द्वारा किया गया। बैठक में युवा भारत के राज्य प्रभारी अशोक कुमार भी मौजूद रहे। बैठक में जिला में संगठन विस्तार, नियमित योग कक्षा एवं सहयोग प्रशिक्षण शिविर हेतु विचार विमर्श किया गया। विशेष रूप में 25 दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर जो कि सुपौल पिपरा रोड में निर्मली वार्ड नंबर 01 में आयोजित होने पर सहमति प्रदान किया गया।

25 दिवसीय सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर जिसमें प्रत्येक दिन 2 घंटा सुबह, 2 घंटा शाम योग आयुर्वेद के साथ-साथ नेचुरोपैथी प्राकृतिक चिकित्सा का विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। 25 दिवसीय प्रशिक्षण के माध्यम से युवाओं को रोज़गारउनमुखी भी बनाया जाएगा। यह प्रशिक्षण युवाओं को रोजगार मुखी बनाने के लिए सुपौल जिला के सभी प्रखंड में आयोजित की जाएगी।

प्रशिक्षण के लिए संपर्क सूत्र जिला प्रभारी युवा भारत संजय कुमार झा 9431890661, जिला प्रभारी सीताराम यादव किसान सेवा समिति9334794418, जगदीश मंडल जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान 74809 60791, बैठक में राज कार्यकारिणी सदस्य विनोद योगी, जीवन कुमार वर्मा, वीरेंद्र कुमार, राजेश कुमार, मनीष कुमार, नवीन कुमार, रोशन कुमार ,मोहम्मद शाहबाज आदि उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!