युवा कांग्रेस ने प्रधानमंत्री का पुतला फूंका !
बिहार/मुंगेर: सोनू झा
युवा कांग्रेस ने प्रधानमंत्री का पुतला फूंका !
बिहार/मुंगेर: राहुल गांधी के निर्देश पर बिहार युवा प्रदेश अध्यक्ष गुंजन पटेल के निर्देशानुसार युवा कांग्रेस द्वारा विकास सिंह के नेतृत्व में मौद्रिकरण के विरोध में दशरथपुर साढ़ा चौक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया।
इस दौरान दर्जनों युवा कांग्रेस सदस्यों ने केंद्र व राज्य की एनडीए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
युवा नेता विकास सिंह ने कहा कि सरकार देश व राज्य चलाने में असक्षम और नकारा साबित हो रही है। आज सरकार सड़क से लेकर संसद तक बेचने पर तुली हुई है। युवा बेरोजगारी के कारण भटक और गुमराह हो रहे हैं। इस दौरान सुकेश सिंह पंचायत अध्यक्ष, अनमोल मिश्रा, सुमित सिंह उर्फ मोहर, निखिल साव, शुसंत, रूपेश, चित्तू, कल्लू मांझी, शेखर यादव सहित दर्जनो युवा मौजूद रहे।