3 कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, हथियार और गोली भी बरामद !
सुपौल: अभिषेक कुमार झा
3 कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, हथियार और गोली भी बरामद !
किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की थी कोशिश,एसपी शैशव यादव ने दी जानकारी !
बिहार/सुपौल: जिले के प्रतापगंज पुलिस ने 3 अपराधियो को हथियार के साथ गिरफ्तार किया। इनके पास से 2 मस्केट गन, एक देशी कट्टा, एक कार भी जब्त किया गया। गिरफ्तार अपराधी प्रतापगंज इलाके में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की कोशिश में थे लेकिन इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के परसा बीरबल गांव के अमर कुमार के घर पर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए कुछ अपराधी इकठ्ठा हुए है, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अमर कुमार के घर पर धावा बोल दिया।
जहां से अपराधी इंद्र नारायण यादव, प्रदीप मंडल और मधेपुरा शंकरपुर के रहने वाले अरविंद यादव को एक लोडेड देशी कट्टा, 2 मास्केट के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी के घर से एक अल्टो कार, एक ट्रैक्टर और 5 बाइक भी बरामद किया।एसपी ने बताया कि कुछ अपराधी भागने में सफल रहे, जिसकी पहचान कर ली गई है और जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होने बताया कि गिरफ्तार अपराधी पर पहले से भी कई मामले दर्ज है।