पाँच तस्कर ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार, मणिपुर और पश्चिम बंगाल से बिहार और नेपाल तक लिंक ! 

abhishek kumar shingh

सिमराही: सुरेश कुमार सिंह

पाँच तस्कर ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार, मणिपुर और पश्चिम बंगाल से बिहार और नेपाल तक लिंक ! 

 

बिहार/सुपौल: बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद से शराब माफियाओं द्वारा अन्य राज्यों से शराब की तस्करी कर प्रदेश में शराबियों को होम डिलीवरी शराब मुहैया कराकर बड़े स्तर पर कारोबार किया जा रहा है। शराब तस्करी के साथ साथ अब बिहार जैसे पिछड़े राज्य में ड्रग्स का कारोबार भी फल फूलने लगा है। ताजा मामला जिलान्तर्गत राघोपुर थाना क्षेत्र का है जहाँ से 480 ग्राम ब्राउन शुगर एवं 05 अन्तर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया गया। राघोपुर थाना पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि पश्चिम बंगाल से चार व्यक्ति ब्राउन शुगर लेकर वीणा होटल के पास सिमराही बाजार आये हैं तथा कुछ ही घंटों में गुप्त सौदा होने की संभावना है।

सूचना मिलते ही बीरपुर डीएसपी पंकज कुमार मिश्र ने स्थानीय थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केशरी के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया और निर्देशानुसार प्रखंड विकास पदाधिकारी राघोपुर ओम प्रकाश छापेमारी दल के साथ वीणा होटल, सिमराही बाजार पहुंचे। छापेमारी दल ने पहुंचने पर देखा कि वीणा होटल के सामने पक्की सड़क के किनारे पांच लोग आपस में बातें कर रहे थे। पुलिस बल को देखते ही वे भागने लगे लेकिन वहां मौजूद पुलिसकर्मी की मदद से उन्हें पकड़ लिया गया। निगरानी में लिए गए व्यक्ति का नाम व पता पूछने पर क्रमश: अपना नाम अब्दुल हलीम पिता अब्दुल रज्जाक , मुहम्मद अयूब अंसारी पिता – ईशा शेख, दोनों मुसापुर थाना कालियाचक जिला मालदा (पश्चिम बंगाल) पता बताएं। रुबेल हुसैन पिता – हसन अली बामोंग्राम पुलिस स्टेशन – कालिया चौक जिला – मालदा पश्चिम बंगाल, चौथा अभियुक्त आसिम शेख उर्फ ​​वसीम शेख पिता मुख्तार अली सा. – मोसिनपुर थाना – कालिया चौक जिला – मालदा (पश्चिम बंगाल) और पांचवा, राहुल कुमार यादव पिता. चुल्हाई यादव पता-बेलही थाना -जयनगर जिला -मधुबनी का बताया गया। छापेमारी दल द्वारा समुचित तलाशी के बाद इन सभी के पास से कुल 480 ग्राम ब्राउन शुगर जैसा पदार्थ बरामद हुआ। बरामद तरल पदार्थ की नारकोटिक्स डिटेक्शन किट से जांच से पता चला कि उक्त पदार्थ ब्राउन शुगर है, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की गई। गिरफ्तार सभी आरोपियों को खबर संकलन तक न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!