अगलगी की विभिन्न घटनाओं में लाखों का हुआ नुकसान, आग बुझाने पहुंची खराब दमकल !

सुपौल/छातापुर: आशीष कुमार सिंह

अगलगी की विभिन्न घटनाओं में लाखों का हुआ नुकसान, आग बुझाने पहुंची खराब दमकल !

बिहार/सुपौल: छातापुर मुख्यालय पंचायत वार्ड संख्या आठ स्थित भीत्ता टोला में अगलगी की अलग-अलग हुई दो घटनाओं में पांच परिवार के आठ घर सहित लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई, चुल्हे की चिंगारी से अचानक लगी आग ने देखते ही देखते सभी घरों को अपने चपेट मे ले लिया।

Sai-new-1024x576
IMG-20211022-WA0002

 

आग की लपटे देखकर ग्रामीणों ने इसकी जानकारी जनप्रतिनिधियों को दी और आग पर काबु पाने का प्रयास शुरू किया गया, जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे नवनिर्वाचित मुखिया पति मकशुद मसन ने दमकल के लिए अंचालधिकारी और थाना को फोन किया, जिसके बाद मौके पर छातापुर थाना से दमकल तो पहूंची परंतु खराब रहने के कारण आग बुझाने में नाकाम साबित हुआ, जिसके बाद भीमपुर थाना को फोनकर दमकल बुलाया गया, परंतु ग्रामीणो ने अथक प्रयास के बाद आग पर काबु पा लिया था।

मौके पर पहूंचे दमकल की नाकामी को लेकर ग्रामीणों मे आक्रोश देखा गया, लेकिन तब तक तबस्सुम खातुन पति मो आजाद, साबरीन खातुन पति मो सहजाद, सजरीना पति मो अंजार, मसोमात मोबिना खातुन पति स्व मेहीउद्दीन के घर सहित सभी घरेलु सामग्री जलकर खाक हो गया, वहीं अगलगी की दुसरी घटना गुरूवार देररात मे हुई जिसमे मासुमा खातुन पति मो जहांगीर का एक घर सहित घरेलु संपति जलकर नष्ट हो गया।

जानकारी के बाद मुखिया पति के अलावे पंसस सदस्या पति मो साबीर, वार्ड सदस्य बदरूज्जमा सहित कई लोग पहूंचे और पिडीत परिवारों को ढांढस बंधाया और सरकारी स्तर से मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!