आगामी दूर्गापूजा को लेकर थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक, दिए कई दिशा निर्देश !

सुपौल/छातापुर: आशीष कुमार सिंह

आगामी दूर्गापूजा को लेकर थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक, दिए कई दिशा निर्देश !

बिहार/सुपौल: छातापुर थाना परिसर में शुक्रवार को आगामी दूर्गापूजा को शांति और सौहार्द के साथ संपन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक हुई, त्रिवेणीगंज एसडीएम एस जेड हसन की अध्यक्षता मे आयोजित बैठक मे एसडीपीओ त्रिवेणीगंज गणपति ठाकुर, पुलिस अंचल निरीक्षक, अंचलाधिकारी उपेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष अभिषेक अंजन सहित थानाक्षेत्र के जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग काफी संख्या मे सामिल थे।

बैठक के दौरान दूर्गापूजा आयोजन के अलावे, पंचायत चुनाव, आदर्श आचार संहिता, कोविड 19 एवं पुलिस के द्वारा की गई 107 की कार्रवाई को लेकर विस्तार से चर्चा हुई और संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिया गया।

Sai-new-1024x576
IMG-20211022-WA0002

 

एसडीएम श्री हसन ने दूर्गापूजा आयोजन को लेकर सरकार से प्राप्त दिशा निर्देशों से लोगों को अवगत कराया और इसका पालन सुनिश्चित करने का अनुरोध किया, उन्होने कहा कि पूजा का आयोजन, कलश यात्रा व प्रतिमा विसर्जन के लिए पूजा कमिटि को विभिन्न शर्तों के साथ अनुमति दी जाएगी, परंतु पूजा के अवसर पर मेला नहीं लगेगा और डीजे एवं किसी भी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम या मैया जागरण पर पूर्ण रूप से पाबंदी रहेगी।

पूजा पंडाल मे लाउडस्पीकर के लिए उनके स्तर से अनुमति दिया जाएगा, एसडीएम ने बैठक मे शामिल पूजा कमिटी के लोगों को आवश्यक सुझाव भी दिये, कहा कि पूजा पंडाल एवं आसपास बाहरी परिसर मे सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरा लगाने तथा अग्निशमन की व्यवस्था सुनिश्चित को कहा, साथ ही प्रतिमा दर्शन के लिए पंडाल मे महिला व पुरूषों के प्रवेश व निकास द्वार अलग अलग बनाने की बात कही, ताकि पंडाल स्थल पर किसी भी प्रकार की अव्यवस्था नहीं फैले

उन्होने विजया दशमी के दिन 15 अक्टूबर को ही प्रतिमा दर्शन करने का निर्देश दिया ताकि प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराया जा सके, पूजा आयोजन के दौरान कोविड 19 एवं आदर्श आचार संहिता दोनो का पालन कराना पूजा कमेटी का दायित्व है, किसी भी प्रकार की लापरवाह होने पर पूजा कमेटी के विरूद्ध कार्रवाई की जा सकती है, पूजा कमिटी को कार्यकर्ताओ को बैच के साथ तैनात करने को कहा जो पण्डाल एवं उसके बाहर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर रहेंगे।

एसडीएम ने कहा कि पूजा आयोजन के दौरान शांति और सौहार्द बनाये रखने के लिए प्रशासनिक स्तर पर व्यापक तैयारी चल रही है, अफवाह फैलाने वालों पर कडी कार्रवाई की जाएगी और सोशल मिडिया पर भी पुलिस कि पैनी नजर रहेगी, कहा कि पंचायत चुनाव एवं पूजा आयोजन दोनों को ध्यान मे रखकर संदिग्ध लोगों के बीच निरोधात्मक कार्यवाई की जा रही है।

दूर्गापूजा को लेकर आडे आ रही समस्याओ के निदान हेतू लोगो की मांग पर एसडीएम ने लालजी चौक से महद्दीपुर बाजार जाने वाली पक्की सडक को तत्काल मोटरेबूल कराने का भरोसा दिलाया। इस संदर्भ मे उन्होने आरडीडब्लू के अभियंताओं को दूरभाष पर निर्देश भी दिया, वही मुख्यालय बाजार मे मुख्य सडक पर गंदे पानी का जमाव की निकासी का वैकल्पिक प्रबंध करने हेतू अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया।

एसडीपीओ श्री ठाकुर ने कहा कि पूजा आयोजन के दौरान सरकार के दिशा निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन कराया जाएगा, आयोजन को शांतिपूर्ण माहौल मे संपन्न कराना पुलिस प्रशासन के साथ साथ आपसबों की भी जिम्मेवारी है, किसी भी प्रकार की अफवाह या अशांति फैलने पर इसकी सूचना पुलिस को तत्काल ही दें, ताकि वैसे लोगों को चिन्हित कर उसके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!