अन्तर्राष्ट्रीय बुज़ुर्ग दिवस पर हुआ कार्यक्रम !

gaurish mishra

सुपौल/करजाईन: गौरीश मिश्रा

अन्तर्राष्ट्रीय बुज़ुर्ग दिवस पर हुआ कार्यक्रम !

 

बिहार/सुपौल: बसन्तपुर प्रखंड अंतर्गत रतनपुर, भगवानपुर एवं भीमनगर पंचायत में अंतरराष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। रतनपुर में स्वयंसेवी संस्था हेल्पेज इंडिया के अस्तित्ववा परियोजना के द्वारा टीकाकरण शिविर एवं बुजुर्गों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के उद्देश्य से रतनपुर पुरानी बाजार स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र में शिविर का आयोजन किया गया।

Sai-new-1024x576
IMG-20211022-WA0002

 

शिविर में एएनएम कंचन कुमारी, पुष्पांजलि कुमारी ने दर्जनों लोगों को कोविड 19 टीकाकरण का प्रथम एवं दूसरा डोज लगाया। साथ ही 25 बुजुर्गों का वृद्धा पेंशन योजना, आयुष्मान भारत योजना सहित अन्य योजनाओं का ऑनलाइन आवेदन किया गया। वही भगवानपुर व भीमनगर पंचायत में श्रद्धा परियोजना के द्वारा कार्यरत ग्राम स्तरीय फेडरेशन के पदाधिकारियों ने बुजुर्गों के साथ मिलकर अंतर्राष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस मनाया।

हेल्पेज इंडिया के जिला समन्वयक प्रभाष कुमार झा एवं श्रद्धा परियोजना के राकेश क्षत्रिय ने बताया कि ग्रामीण स्तरीय फेडरेशन ने अपने क्षेत्र में शिविर लगाकर अति वयोवृद्ध, निःसहाय, शारीरिक रूप से असक्षम वृद्ध महिलाओं व पुरुषों को विशेषकर कपड़ा, इम्यून बुस्टर देकर सम्मानित किया । साथ ही शिविर के माध्यम से कई प्रकार के लाभ उपलब्ध करवाया गया।

कार्यक्रम के संचालन में सियाराम मालाकार, शत्रुघ्न सिंह, जितेंद्र पोद्दार, संजीव कुमार मेहता, रामजी शर्मा, रोहित मेहता, अशोक मंडल, बेचू शर्मा, नारायण कुमार, जगदीश मेहता, रस देव, रामशरण मेहता, प्रकाश कुमार, श्याम पोद्दार, बैधनाथ राय आदि का सहयोग सराहनीय रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!