आगामी स्वतंत्रता दिवस के सफल आयोजन हेतु ललित नारायण सभागार में हुई महत्वपूर्ण बैठक !

सुपौल/छातापुर: आशीष कुमार सिंह

आगामी स्वतंत्रता दिवस के सफल आयोजन हेतु ललित नारायण सभागार में हुई महत्वपूर्ण बैठक !

बिहार/सुपौल: स्वतंत्रता दिवस के सफल आयोजन को लेकर छातापुर प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित ललित नारायण सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक शनिवार को आयोजित हुई। परामर्शी समिति (पंचायत समिति) के अध्यक्ष रूबी कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में बीडीओ रितेश कुमार सिंह, सीडीपीओ कोमा कुमारी, प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी संतोष कुमार  के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय गणमान्य शामिल हुए।

Sai-new-1024x576
IMG-20211022-WA0002

 

बैठक की शुरुआत नव पदस्थापित बीडीओ द्वारा उपस्थित लोगों के अभिवादन व परिचय के साथ हुई।तत्पश्चात सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह पूर्व की भांति ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यालय स्थित  चिन्हित स्थलों पर सभी पदाधिकारीगण , जनप्रतिनिधि व गणमान्यजनों के साथ झंडोतोलन कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देंगे।

विगत वर्ष के समय सारणी के अनुरूप ही इस बार भी प्रखंड कार्यालय में झंडोत्तोलन के पश्चात सूचीबद्ध सरकारी कार्यालयों ,पार्टी कार्यालयों, विद्यालयों एवं अन्य संस्थानों में जाकर ध्वजारोहन किया जाएगा। बीडीओ श्री सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रखंड कार्यालय परिसर की साफ सफाई व रंग-रोगन कराने के निर्देश दिए गये हैं।

उन्होंने सभी से स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान कोविड 19 को लेकर जारी सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए कार्यक्रम में भाग लेने का अनुरोध किया। सभी अतिथिगण मास्क पहनकर समारोह में शामिल होंगे साथ ही समारोह के दरम्यान सामाजिक दूरी का भी ख्याल रखा जाएगा।

मौके पर भाजपा नेता शालिग्राम पांडेय, भाजपा मंडल अध्यक्ष शुशील कर्ण, जदयू नेता फेकनारायण मंडल, पूर्व प्रमुख महेंद्र नारायण दास, यूबीजीवी शाखा प्रबंधक रौशन कुमार, प्रा वि सुरपतगंज की उषा कुमारी, सुकदेव भगत, सुरेंद्र नारायण सरदार, चंदन कुमार राम, मो मोहीउद्दीन, उमेश उजाला समेत अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!